Gadchiroli : बेटी के प्रेम विवाह से लगा सदमा, माता-पिता और भाई ने की आत्महत्या

Share

एक ही परिवार के तीन लोगों ने कुएं में कूदकर दी जान

कुएं से शव निकालती पुलिस

गढ़चिरौली। Gadchiroli Suicide Case Maharashtra महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने सामूहिक आत्महत्या (Suicide) कर ली। पति-पत्नी और उनके बेटे ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी (couple and their teenage son suicide)। बताया जा रहा है कि परिवार की बेटी ने दूसरी जाति के युवक से प्रेम विवाह किया था। जिसके चलते परिवार परेशान और दुखी था। प्राथमिक तौर पर सामूहिक की यहीं एक पुख्ता वजह सामने आई है।

घटना गढ़चिरौली के विवेकानंद नगर में रहने वाले रविंद्र नागोराव वरगंटीवार (Ravindra Vargantiwar 50) उनकी पत्नी वैशाली वरगंटीवार (Vaishali Wargantiwar 43) और बेटे सांईंराम वरगंटीवार (Sairam Vargantiwar) ने सामूहिक तौर पर आत्मघाती कदम उठा लिया। दोपहर लगभग 3 बजे तीनों आनंद नगर स्थित खेत पर गए। वहां कुएं में कूदकर जान दे दी । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर शव परीक्षण के लिए भेज दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

घटनास्थल पर लगी ग्रामीणों की भीड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविंद्र वरगंटीवार की बड़ी बेटी एक निजी स्कूल में शिक्षिका के तौर पर काम करती है। वो अपने प्रेमी से प्रेम विवाह करना चाहती थी, इसकी जानकारी उसने माता-पिता को दी थी। लेकिन दूसरी जाति के लड़के से शादी के लिए परिवार तैयार नहीं था। लिहाजा रविंद्र की बेटी शनिवार को घर से भाग गई थी। जिससे परिवार को बहुत बड़ा धक्का लगा था। पूरा परिवार सदमे में था और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

यह भी पढ़ें:   अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करता था डॉक्टर
Don`t copy text!