Corona Effect : देह व्यापार के अड्डे पर ‘नो एंट्री’, 300 सेक्स वर्कर्स ने बंद किया काम

Share

सेक्स वर्कर्स की वजह से तेजी से फैल सकता है संक्रमण, खुद ही बंद किए देह व्यापार के अड्डे

Crime
सांकेतिक चित्र

मुंबई। कोरोना वायरस (Corona Virus) ने दुनियाभर में हाहाकार मचा दिया है। देशभर में इस वायरस से बचने के लिए अभियान चलाए जा रहे है। लोगों को सुरक्षित रहने, अहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। बाजार बंद हो रहे है, मॉल, सिनेमाघर, अहाते और वो सारी जगहे जहां लोग इकट्ठे होते है, बंद कर दी गई है। साथ ही रैलियां, राजनीतिक सभाएं, शादी, सार्वजनिक कार्यक्रम भी निरस्त कर दिए गए है। ऐसे में देह व्यापार करने वाली सेक्स वर्कर्स (Sex Worker) भी इस रोकथाम में सहयोग कर रहीं है। देह व्यापार के अड्डे (Red Light Area) भी काम बंद (Shut Shop) कर दिए गए है। महाराष्ट्र के थाणे जिले के भिवंड़ी में संचालित देह व्यापार पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की एंट्री, जबलपुर में मिले चार मरीज

देशभर में महाराष्ट्र ऐसा प्रदेश है जहां कोरोना वायरस से संक्रमित सबसे ज्यादा मरीज मिले है। ऐसे में मुंबई को पूरी तरह लॉक डाउन (Lock Down) करने की तैयारी है। कोरोना वायरस से सेक्स वर्कर बुरी तरह प्रभावित हो सकते है, लिहाजा देह व्यापार बंद करने का फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में 300 से अधिक यौनकर्मियों ने घातक वायरस के खिलाफ एहतियात के तौर पर कुछ दिनों के लिए अपना व्यापार बंद रखने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ेंः सिद्धांता हॉस्पिटल की बहू के मामले में हाशिए पर पुलिस के सिद्धांत

यह भी पढ़ें:   मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की एंट्री, जबलपुर में मिले 4 मरीज, रिपोर्ट पॉजीटिव आई
Bhopal Spa Raid
सांकेतिक चित्र

यौनकर्मियों के बच्चों के लिए एक केंद्र चलाने वाली डॉ स्वाति खान (Dr Swati Khan) ने शुक्रवार को सेक्स वर्कर्स के साथ एक बैठक की, जिसके दौरान यह निर्णय लिया गया कि अगले कुछ दिनों तक इस क्षेत्र में यौन व्यापार नहीं किया जाएगा।

भिवंडी (Bhiwandi) के हनुमान टेकड़ी क्षेत्र (Hanuman Tekdi area) में 300 से अधिक यौनकर्मी काम करते हैं और एक श्रमजीवी संगठन उनसे जुड़ा है, जो उनके बच्चों की देखभाल करता है। डॉ खान ने कहा कि इस अवधि के दौरान किसी भी ग्राहक को इलाके में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः जिगोलो से शौक पूरा कर रहीं थी रसूखदारों की पत्नियां, उल्टे पांव लौटी पुलिस

इस बीच, संघ के अध्यक्ष विवेक पंडित (Vivek Pandit) ने कहा कि संगठन तालाबंदी के दौरान अगले दो सप्ताह तक श्रमिकों और उनके परिवारों को दैनिक आवश्यक चीजें मुहैया कराएगा। महाराष्ट्र ने कोविद के 19 सकारात्मक मामले दर्ज किए हैं- 19, देश में सबसे ज्यादा।

Don`t copy text!