Bhopal Suicide: मजदूर को काम नहीं मिला तो लगाई फांसी

Share

भोपाल के तीन थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन व्यक्तियों की मौत

Bhopal Suicide Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मजदूर को काम नहीं मिला तो मजदूर ने फांसी (Bhopal Suicide Case) लगा ली। मामला (Bhopal Hindi Samachar) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। इधर, मंगलवारा थाना क्षेत्र में भी संदिग्ध परिस्थितियों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामलों (Bhopal Hanging Case) में मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जहांगीराबाद पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम को बताया कि 35 वर्षीय त्रिलोक यादव ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि वह जहांगीराबाद स्थित बैंक कॉलोनी का रहने वाला था। परिवार में पत्नी और दो बच्चे जिनकी उम्र 7 से 8 वर्ष है। वह मजदूरी करता था। लेकिन, पिछले 4—5 महीनों से उसे कोई काम नहीं मिल रहा था। वह इस बात से परेशान रहने लगा था। इसी कारण उसने शराब पीना शुरू कर दिया था। वह शराब के नशे में घर आने लगा था। तब भी परिजन उसे किसी ना किसी तरह सहयोग कर रहे थे। वह हर दिन काम की तलाश में घर से निकलता था। लेकिन उल्टे पांव वापस आ जाता था।
उससे घर की बदतर हो रही आर्थिक स्थिति देखी नहीं जा रही थी। घटना वाले दिन पत्नी दोनों बच्चो को लेकर मायके गई हुई थी। उसी बीच त्रिलोक घर पर अकेला था। उसने घर का दरवाजा लगाया और साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। जिसके बाद परिवार ने शोर मचाकर घर के बाकी लोगों को बुलाया था। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर चरक अस्पताल पहुंचाया। जहो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जहांगीराबाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft: यदि आप डुप्लीकेट चाबी बनाने जा रहे हैं तो यह खबर पहले पढ़ लीजिए

ट्रेन से उतरा तो हो गई मौत
मंगलवारा पुलिस ने बताया कि 40 साल के युवक की मौत की सूचना अस्पताल से मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को बताया गया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह भोपाल मेन स्टेशन से ट्रेन से उतरा था। अचानक चलते—चलते वह बेसुध होकर गिर गया था। लोगों ने 108 की मदद से उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मंगलवारा पुलिस को एक अन्य व्यक्ति की लाश मिली है। उसकी उम्र 45 साल है। वह संगम तिराहे के पास बीमार हालत में लोगों ने देखा था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों की पहचान के लिए शव सुरक्षित रख दिया गया है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!