Bhopal Crime: Pesticides डालने के लिए मुंह से खोला ढक्कन, इलाज में गई जान

Share

भोपाल में दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Bhopal Suicide Case
सांकेतिक फोटो

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) खेत में pesticides डालने के लिए मुंह से ढक्कन खोलना एक युवक को महंगा पड़ गया। इस दौरान जहर उसके शरीर में चला गया। उसका अस्पताल में इलाज भी चला। लेकिन, उसकी जान डॉक्टर (Bhopal Death Case) नहीं बचा सके। यह मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र का है। इधर, खजूरी सड़क इलाके में हुई एक दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की मौत (Bhopal Road Mishap) हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हैं।

यह भी पढ़ें: खंडहर में छिपा मौत का राज, पुलिस कर रही निगरानी

सुखी सेवानिया थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि लखन सिंह मीना पिता रामचंद्र उम्र 50 साल की संदिग्ध परिस्थिति (Bhopal PesticidesDeath Case) में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने बताया कि वह विदिशा रोड़ देहरी गांव का रहने वाला था। देहरी में ही उसकी जमीन है। जिसमें वह खेती करता था। 6 फरवरी को खेत की मेड़ पर लगे कचरे को नष्ट करने के लिए उसे कीटनाशक छिडकाव करना था। दवा डालने के लिए ढक्कन नहीं खुला था। जल्दबाजी में उसने मुंह से ही ढक्कन खोल दिया था। उस समय तो उसे कुछ नहीं हुआ। लेकिन अचानक कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। परिजन उसे इलाज के लिए एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया था। कुछ दिन चले इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे बंसल अस्पताल रैफर कर दिया था। हालत बिगड़ने के बाद बंसल के डॉक्टरों ने उसे पीपुल्स अस्पताल भानपुर रैफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुखी सेवानिया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अफसरों के आदेश में दबोचा तो जरुर पर...

सड़क दुर्घटना में मौत
इधर, खजूरी सड़क थाना पुलिस ने बताया कि अनवरी बी पति इस्माईल खां की दुर्घटना में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह कोलू खेड़ी खजूरी की रहने वाली थी। सोमवार रात करीब 11:30 बजे वह घर लौट रही थी। तभी भोपाल केयर अस्पताल के सामने एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी थी। टक्कर से उसे गंभीर चोट आई थी। खून से लतपथ हाल में वहां के लोगों ने उसे इलाज के लिए भोपाल केयर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी दूसरे दिन मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ में बाइक सवार का पता चल गया है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!