Bhopal Kidnapping Case : सामान लेने दुकान जा रही नाबालिग अगवा

Share

घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने देर रात थाने में दर्ज करवाई शिकायत

Bhopal Kidnapping Case`
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) एक नाबालिग रविवार को अपने घर से सामान लेने के लिए दुकान पर जा रही थी। इसी बीच उसका अपहरण हो गया। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के पिपलानी थाना क्षेत्र का है। घटना रामनगर इलाके में हुई थी। नाबालिग जब देर रात तक अपने घर नहीं पहुंची तो उसके पिता ने तलाश किया। लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर वह थाने पहुंचे और उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने नाबालिग को तलाशने के असफल प्रयास के बाद देर रात अज्ञात के खिलाफ अपहरण (Bhopal Kidnapping Case) का प्रकरण दर्ज किया है।

पिपलानी थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि रामनगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने रविवार को एक शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वह प्राइवेट काम करता है। वह यहां अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता है उसकी एक 13 वर्षीय बेटी है जो पढ़ाई करती है। वह रविवार को शाम छह बजे घर से सामान लेने का कहकर दुकान पर जाने के लिए निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी, काफी देर हो जाने पर पिता ने उसकी तलाश की। लेकिन, नाबालिग का कुछ पता नहीं चल सका तो उन्होंने थाने में पहुंचकर बेटी के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। इधर फरियादी की सूचना पर पुलिस ने 13 साल की बालिेका को तलाशना शुरू किया। लेकिन पु​लिस उसके बारे में कुछ पता नहीं लगा सकी है। इससे पुलिस ने रविवार देर रात 12 बजे अज्ञात अपहरणकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी दुल्हन को पहुंचा दिया मायके

यह भी पढ़ें : भेल के खंडहर में लूटी इज्जत, पकड़ने में पुलिस को आया पसीना

इधर चूनाभट्टी से हुआ छात्रा का अपहरण
एक छात्रा रविवार को घर से निकली थी, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी तो उसकी मां ने तलाश करना शुरू किया। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चूनाभटृटी थाना क्षेत्र का है। घटना राममंदिर इलाके में हुई थी। छात्रा का पता नहीं चलने के बाद उसकी मां ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। चूनाभट्टी थाना पुलिस ने बताया कि एक 35 वर्षीय महिला ने रविवार को थाने में शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी पढ़ाई करती है। वह रविवार दोपहर 2 बजे घर से काम से जाने का कहकर निकली थी। लेकिन, काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो उन्होंने उसको तलाश किया और फोन भी लगाए। लेकिन, कुछ पता नहीं चल सका इससे महिला ने थाने में पहुंचकर पुलिस को बेटी के लापता होने की जानकार दी। इधर पुलिस ने छात्रा को तलाश किया लेकिन कुछ सुराग नहीं लग सका। इससे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है।
नाबालिगों को तलाश ने सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
दोनों मामलों में पुलिस का कहना है कि नाबालिगों की तलाश करने के लिए टीमें लगी हुई हैं। घटना स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिससे जल्द से जल्द लातपा किशोरियों के बारे में पता लगाकर उन्हें सही सलामत दस्तयाव किया जा सके।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कीटनाशक पीने से महिला की मौत
Don`t copy text!