मंगलसूत्र, अंगूठी, बाली, नगदी समेत हजारों का माल चोरी, भोपाल में चोरी की दो वारदाते
भोपाल। (Bhopal Crime News) यदि आप डुप्लीकेट चाबी बना रहे हैं तो पहले यह समाचार पढ़ लीजिए। ताकि आप कोई लापरवाही करने जा रहे हैं तो बच सके। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके (Bhopal Theft) का है। यहां थाने में मंगलसूत्र, अंगूठी, बाली नकदी समेत अन्य सामान चोरी चले जाने की रिपोर्ट दर्ज (Bhopal Stolen) की गई है। बेहद चौंका देने वाले इस मामले में आज परिवार अपना सिर पकड़कर बैठा हुआ है। इधर, भेल के रिटायर्ड अफसर के घर को चोरों ने निशाना बनाया है। मामले (Bhopal Hindi Smachar) की रिपोर्ट पिपलानी थाना पुलिस ने दर्ज की है।
शाहजहांनाबाद पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि थाने में शिकायत शर्मा कॉलोनी निवासी कंचन बडगूर्जर (Kanchan Barhgurjar) पति जितेंद्र उम्र 35 साल ने की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके घर में अलमारी और अन्य ताले खराब हो गए थे। तभी कॉलोनी में फेरी लगाकर उसे सुधारने वाले घुम रहे थे। जिन्हें उसने घर में बुलाकर उसे सुधारने के लिए कहा गया। घर के मेन डोर और अलमारी का लॉक सुधारा। जिन्हें चाबी सुधारने के लिए बोला गया वे दो लोग थे। कंचन ने ही दोनों को आवाज लगाकर बुलाया था। दोनों सिर पर पगड़ी बांधे हुए थे। मैन गेट की चाबी बनाने के बाद दोनों अलमारी की बाची बनाने के लिए घर के भीतर आ गए। इस दौरान आरोपियों ने कंचन से पानी पीने के लिए मांगा। वह जैसे ही किचन में पानी लेने गई उसी दौरान दोनों ने अंलमारी में रखी सोने की अंगूठी, बाली, मंगलसूत्र चोरी कर लिए। दोनों के जाते ही कंचन ने अलमारी की चाबी चेक करने के लिए खोली तो घटना का पता चला। वह भागकर दोनों को देखने के लिए घर से बाहर निकली। लेकिन, दोनों कहीं भी दिखाई नहीं दिए। जिसके बाद कंचन शाहजहांनाबाद थाने पहुंची और दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस आस—पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इधर, पिपलानी पुलिस ने बताया कि अलबिनुस लकडा के सूने मकान में चोरी की वारदात हुई। अलबिनुस (Albinus) ने बताया कि वह उसके परिवार के साथ श्रीधर मोहनी होम्स में रहते है। साथ ही कुछ 6 साल पूर्व बीएचईल से रिटायर्ड है। भेल में वह टेक्निशियन थे। उसकी बेटी नसरुल्लागंज में कृषि उपज मंडी में अकाउंटेंट है। उसकी तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। इसलिए वह पत्नी और बेटे के साथ बेटी से मिलने गए थे। वहां से आने के बाद उन्होंने देखा की घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो कमरों और अलमारी के ताले भी टूटे हैं। सारा सामान बिखरा पड़ा है। चैक करने पर पता चला कि सोने—चांदी के जेवर, नगदी समेत 60 हजार का माल चोरी गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
दो दुकानों के ताले तोड़े
इधर, कोलार पुलिस ने बताया कि जीवन तोमर पिता भागमल तोमल उम्र 30 साल की दुकान में चोरी की वारदात हुई। जीवन ने बताया कि वह ग्राम महाबड़िया कोलार में रहता है। दुकान का ताला बंद करके वह घर चले गए थे। उन्होंंने सुबह 7 बजे उठकर देखा कि उसकी दुकान का ताला टूटा है। अंदर जाकर देखा तो मोबाइल, दो मॉनिटर, हार्ड डिस्क, चश्मे, लोकल घड़िया गायब थी। जिसके बाद जीवन ने कोलार थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर, रातीबड़ पुलिस ने बताया कि रीतेश कुमार श्रीवास्तव की दुकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। रीतेश ने बताया कि रातीबड़ का रहने वाला है। ग्राम सरवर बढी केसर के सामने उसकी दुकान है। घटना वाली रात चोरों ने उनकी दुकान में धावा बोल दिया। वह दुकान का ताला तोड़कर चावल की बोरी, डीजे बॉक्स, एम्पलीफायर, नगदी 8200 रूपए समेत 16000 हजार का माल चोरी कर ले गए।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।