Bhopal Theft: प्रशासन अकादमी से लाखों रूपए की थैरेपी मशीन चोरी

Share

पुलिस की नजर में मशीन की कीमत हुई कम, मैनेजर ने कराया मामला दर्ज

Bhopal Theft
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi)प्रशासन अकादमी से साढ़े तीन लाख रूपए की थैरेपी मशीन चोरी (Bhopal Theft) चली गई। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी (Madhya Pradesh Crime ) भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र का है। हालांकि पुलिस इस मशीन को इतनी कीमती नहीं मान रही है। उसने 80 हजार रुपए बताकर सादा चोरी का मामला बनाया है। शिकायत अकादमी के मैनेजर ने थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने कुछ लोगों पर संदेह भी जताया है। लेकिन, पुलिस उस मामले में अभी जांच नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें: भोपाल में आयुर्वेदिक विकेता में मकान में चोरों का धावा

हबीबगंज पुलिस ने www.thecrimeinfo.com(द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि प्रशासनिक अकादमी से चोरी का मामला सामने आया है। सुरेंंद्र शुक्ला (Surendra Shukla) ने बताया कि वह मूलत: इलाहाबाद के जिला प्रयागराज का रहने वाला है। भोपाल में वह प्रियंका नगर में रहते हैं। शुक्ला मनीषा मार्केट के नजदीक प्रशासन अकादमी (Academy of Administration Theft) में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उनका बोलना है कि वह रोजाना की तरह अकादमी आने के लिए घर से निकले थे। अचानक उन्हें रिसेप्शन से फोन आया कि कमरे में रखी थैरेपी मशीन चोरी (Therapy Machine theft) चली गई है। उन्होंने बताया की थैरेपी मशीन के इंचार्ज सुमित थे। वह रोजाना घर चले जाते हैं। लेकिन, उस रात वह योगा रूम में ही रूके थे। साथ ही डॉक्टर गौरव मेहरा (DR. Gourav Mehra) ने आने के बाद देखा कि वह मशीन नहीं है। जिसके बाद उन्होंने सुमित को घटना की जानकारी दी थी। चोरी गए कमरे के सामने कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। इसके लिए पहले ही आवेदन दिया गया था। जिसकी सुनवाई से पहले ही यह घटना हो गई। थैरेपी मशीन करीब 3.54 की थी। सूचना के बाद अकादमी में रूके सभी लोगों के कमरों की तलाशी ली जा चुकी है। इसके बाद सुरेंद्र ने हबीबगंज थाने में घटना का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि चोरी में कोई अकादमी का ही व्यक्ति शामिल हो सकता है। इसलिए ड्यूटी में कौन था उसका ब्यौरा जुटाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Cheating के लिए खाता दिलाने वाले गिरोह का खुलासा

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!