Bhopal Crime: राजधानी में एक सप्ताह के भीतर 6 हत्या, मामूली विवाद में युवक को चाकू मारा

Share

Bhopal Crime
चश्मा पहने हुए हर्ष जिसकी हत्या की गई है। दूसरे चित्र में आरोपी विशाल।

हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार, पानी मांगने को लेकर हुआ था विवाद, गणेश पंडाल के नजदीक खून से लथपथ सड़क

भोपाल। राजधानी में एक सप्ताह के भीतर में पांचवीं हत्या (Bhopal Murder Case) की वारदात हुई। ताजा मामला उत्तर भोपाल क्षेत्र के छोला मंदिर थाना क्षेत्र का है। यहां गणेश पंडाल में पानी मांगने के मामूली विवाद पर युवाओं में (Bhopal Crime) चाकू चले। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।
जानकारी के अनुसार नीबू कॉलोनी छोला मंदिर निवासी हर्ष गौर पुत्र शंकर लाल (19) बेरोजगार था। उसने अपने दोस्त अजय, हेमंत और विशाल के साथ मिलकर गीता नगर में गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी। झांकी के पंडाल में रोजना चारों दोस्त अधिकांश समय बैठते थे। मंगलवार-बुधवार की रात भी चारों पंडाल में बैठकर नाश्ता कर रहे थे। इस दौरान आपस में हंसी मजाक कर रहे थे। रात करीब ढाई बजे हर्ष ने विशाल से पानी लाने को कहा और उसकी ओर बोतल उछाल दी। यह बोतल विशाल के चेहरे पर जाकर लगी। इस पर विशाल ने उसके जबाव दिया कि मैं क्या तेरा नौकर हूं जो पानी लेकर आऊंगा। इस बात से नाराज हर्ष ने गाली-गलौच कर विशाल को एक चांटा (Bhopal Crime) मार दिया। इसी बीच विशाल पंडाल से उठा और अपने घर पहुंचा। जहां से वह अपने साथ धारदार चाकू लेकर आया और हर्ष पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का एक वार हर्ष की जांघ (Bhopal Murder Case) में लगा। यह देख हेमंत और अजय ने बीच-बचाव करना चाहा तो आरोपी विशाल ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape: रेलवे की महिला कर्मचारी से शादी का झांसा देकर बलात्कार

अस्पताल में दमतोड़ा
हमले में हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया था। जबकि हेमंत और अजय को मामूली चोट आई थी। घटना के बाद दोनों घायल दोस्त हर्ष को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां पर करीब एक घंटे चले उपचार के बाद हर्ष की (Bhopal Murder Case) मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी विशाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। वारदात के बाद आरोपी विशाल (19) की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी दौरान बुधवार सुबह आरोपी पुलिस को नादरा बस स्टेण्ड पर मिला। वहां पुलिस से बचाने के लिए शहर छोड़ने की फिराक में था। आरोपी गीता नगर में रहता है और एक आईसक्रीम फैक्ट्री में काम करता है।

महिला की लाश मिली
गौतम नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की लाश पुलिस को मिली है। लाश खंडहर से बरामद की गई है। शव की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने हत्या (Bhopal Murder Case) की बात से इनकार नहीं किया है। इस घटना के साथ ही शहर में एक सप्ताह के भीतर यह 6वीं हत्या की घटना है। इससे पहले बागसेवनिया में दो, अशोका गार्डन और कोलार इलाके में एक—एक हत्या के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस इनमें से दो मामलों जो बागसेवनिया थाने में दर्ज थे वह सुलझा सकी है।

 

Don`t copy text!