Bhopal Minor Rape: नशे की लत डलाकर यौन शोषण, चाइल्ड लाइन की काउंसलिंग में खुलासा

Share

नशे की लत से परेशान नानी ने छोड़ दिया था चाइल्ड लाइन में, आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

Bhopal Minor Rape
सांकेतिक फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज (Shocked News) मामला दर्ज हुआ है। यह मामला पहले निशातपुरा थाना क्षेत्र गया था। पीड़ित बालिका की उम्र 13 साल है जिसको आरोपी ने ड्रग एडिक्ट (Drug Addict Abuse) बना दिया था। इस लत को पूरा करने के बदले में वह उसका यौन शोषण ( Bhopal Sexual Harassment Case) करता था। आरोपी ने इसके अलावा एक अन्य नाबालिग को भी ड्रग एडिक्ट बनाकर शोषण करता था। इसके बदले में वह कभी—कभी उसको पैसा भी देता था। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग की नानी ने उसकी नशे की लत की वजह से उसको चाइल्ड लाइन वालों को सौंप दिया। यहां उसने पूरे राज से पर्दा उठाया। नाबालिग आरोपी से इतनी दहशत में थी कि वह फरियादी बनने को राजी नहीं हुई। इसलिए चाइल्ड लाइन के अफसर सामने आए और मुकदमा दर्ज कराया।

हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार घटना छह महीने पहले की है। नाबालिग पीड़िता करोद इलाके की रहने वाली है। वह नानी के साथ अशोका गार्डन में रहती है। छह महीने पहले उसकी नानी से विवाद हुआ था। उस विवाद से नाराज होकर वह घर छोड़कर निशातपुरा बस स्टेंड़ पहुंच गई थी। उसी दौरान उसकी मुलाकत आरोपी अभय से हुई थी। अभय ने उसे अकेला देख उसके पास चला गया। उसने अभय को उसकी नानी के साथ हुए विवाद के बारे में बताया था। बच्ची को अकेला देखकर उसको घर छोड़ने का झांसा देकर अपने साथ ले गया। आरोपी ने उसे सिगरेट में गांजा भरकर पिला दिया था। जिसके बाद वह बेसुध हो गई थी। बेसुध होते ही आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया था।
होश में आने के बाद पीड़िता को गांजे की लत लग चुकी थी। वह उसके लिए आरोपी के साथ दो दिनों तक रही थी। उसी दौरान उसकी मुलाकात एक नाबालिग से हुई थी। यह दोनों नाबालिग नशे की ऐसी लत लग गई थी। वह उसके लिए गलत काम तक के लिए तैयार हो गई थी। दो दिन बाद आरोपी अभय ने उसे उसकी नानी के घर छोड़ दिया था। घर जाने के बाद पीड़िता को नशे की ऐसी लत लगी कि वह घर से फिर आरोपी अभय के पास चली गई थी। उससे मिलने के बाद पीड़िता ने नशा करने की बात की थी। आरोपी उसकी बातों से समझ गया था कि उसे इस की लत लग चुकी है। इसी बीच आरोपी दोनों लडकियों को जिस्म फरोशी के धंधे पर लगा चुका था। इस बात के उसे पैसे भी मिला करते थे। जिसे वह दोनों नाबालिग आपस में बांट लिया करती थी। इस बात की जानकारी जब नाबालिग की परिजनों को मिली तो वह दो दिन पूर्व बाल संरक्षण आयोग में भर्ती करवाने गए थे। वहां नाबालिग की काउंसलिंग हुई थी। नाबालिग का बोलना था कि वह अब सुधरना चाहती है। पीड़िता की काउंसलिग के बाद उसे हनुमानगंज थाने में आरोपी अभय के खिलाफ बालात्कार का मामला दर्ज कराया हैं।

यह भी पढ़ें:   Rape: घर में अकेली थी 7 साल की बच्ची, 15 साल के लड़के ने किया दुष्कर्म

वाह रे पुलिस का ज्ञान, लड़की की धारा लड़के पर
दूसरा मामला कोलार थाना क्षेत्र का हैं। जिसमें पीड़ित एक लड़के के साथ हुई अश्लील हरकत के मामले में पुलिस ने धारा गलत लगा दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह न्यू अम्बेडकर नगर का रहने वाला है। वह 10वीं की पढ़ाई कर रहा है। उसे आए दिन आरोपी मोनू विश्वकर्मा नाम का आरोपी उसे स्कूल जाते समय परेशान करता है। वह उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए जान से मारने की धमकी देता है। जिससे तंग आकर पीड़ित ने कोलार थाने में इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराई हैंं।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!