Video : कोरोना संक्रमित की पत्नी ने खोली व्यवस्थाओं की पोल

Share

क्या ऐसे जीतेंगे कोरोना से जंग ?

प्रीती पांडे, भोपाल

भोपाल।Coronavirus  दुनियाभर में कोरोना वायरस से जंग जारी है। संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधाएं दी जा रही है। साथ ही कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आने वालों को क्वारंटाइन किया जा रहा है, उन पर नजर रखी जा रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश में एक मरीज की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए है। भोपाल एम्स में भर्ती राजकुमार पांडे (Rajkumar Pandey) की पत्नी प्रीती पांडे (Preeti Pandey) ने एक वीडियो जारी किया है। जो जाहिर तौर पर व्यवस्थाओं की पोल खोलता है। वीडियो सुनकर आप भी कहेंगे कि क्या ऐसे जीतेंगे कोरोना वायरस से जंग ?  भोपाल में पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या महज 2 ही है। पत्रकार केके सक्सेना और उनकी बेटी के अलावा किसी को भी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है।

सुनिए क्या कहा प्रीती पांडे ने…

मेरा नाम प्रीति पांडे है मेरे पति का नाम राजकुमार पांडे है हम लोग शिवलोक 3 खजूरी कलां, भोपाल में रहते हैं। मेरे पति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य कार्यालय भोपाल में आईटी सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेने मेरे पति गए हुए थे जहां से वह कोरोना से इनफेक्टेड हो गए। उन्होंने जांच कराई पॉजिटिव होने पर एम्स भोपाल में में भर्ती हो गए 2 दिन से वहां उनका कोई उपचार नहीं हो रहा है। एम्स के ज्यादातर डॉक्टर छुट्टी पर हैं। 2 दिन में उन्हें कोई देखने नहीं आया सिर्फ आइसोलेशन के नाम पर वहां डाल रखा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: तिरूपति अभिनव होम्स में चोरों का धावा

वहां उनको खाना पीना भी नहीं मिल रहा है । शासन की गाइडलाइन के अनुसार उनका कोई उपचार नहीं  किया जा रहा है 3 दिन में अभी तक एक बार भी विटामिन सी का डोज नहीं दिया गया है उपचार के नाम पर केवल दो टेबलेट दी गई हैं 3 दिन में अभी तक एक बार भी विटामिन सी का डोज नहीं दिया गया है उपचार के नाम पर केवल दो टेबलेट दी गई हैं रिपोर्ट पॉजिटिव है झ्लाज शुरु ही नहीं हुआ है बहुत चिंता की बात है।

देखें वीडियो

YouTube video

परेशान होकर वह 2 दिन से सभी से गुहार लगा चुके हैं कि उन्हें एम्स से हटाकर भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में शिफ्ट करवा दिया जाए लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। लापरवाही की हद देखिए कि मैं मेरे ढाई साल के वच्चे के साथ 3 दिन से घर में बंद हूं अभी तक कोई ना तो हमारा सैंपल लेने आया ना ही हमारे घर को सैनिटाइज किया।

मेरे पति  के पॉजिटिव होने की खबर  मीडिया एवं सोशल मीडिया से लगातार प्रसारित की जा रही है इसके बावजूद  हमारे घर के आसपास के इलाके में सैनिटाइजेशन व सतर्कता के लिए स्वास्थ्य विभाग या नगर निगम द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया यह वीडियो में सोशल मीडिया के माध्यम से आप सब लोगों तक पहुंचा रही हूं , कृपया मेरी सभी से बार-बार विनती है कि माननीय प्रधान मंत्री जी, मुख्यमंत्री जी तक यह वीडियो पहुंचाए ताकि मेरे पति व मेरे परिवार और मेरे आस-पास  के इलाके में कोरोना से बचाव , सुरक्षा एवं उपचार के लिए त्वरित कार्यवाही हो सके।

यह भी पढ़ें:   मध्यप्रदेश : 14 दिन बाद थी शादी, प्रेमी-प्रेमिका फंदे पर झूले
Don`t copy text!