Bhopal Suicide Case: मंगेतर के अफेयर का खुला राज तो उठाया था यह कदम

Share

जांच के बाद आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज

Bhopal Suicide Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मंगेतर के रिश्ते उजागर होने के बाद एमएलबी कॉलेज की छात्रा ने जानलेवा कदम उठाया (Bhopal Suicide Case) था। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Suicide Case) के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र का है। छात्रा का शव पुलिस को बड़े तालाब में मिला था। उससे पहले उसके पिता ने टीटी नगर थाने में पिता ने गुमशुदगी (Bhopal Missing Case) दर्ज कराई थी। आखिरी बार छात्रा मंगेतर के भाई को टिफिन देकर निकली थी। उसने अपना मोबाइल भी मंगेतर को देकर सुधारने के लिए कहा था। जांच के बाद पुलिस ने पाया है कि मंगेतर के दूसरी लड़की से अवैध संबंध थे। जिसकी वजह से छात्रा ने खुदकुशी (Bhoapl Samachar) की थी। इस मामले में पुलिस ने मंगेतर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़े: एमएलबी छात्रा का शव बड़े तलाब में मिला

यह जानकारी देते हुए श्यामला हिल्स पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि मृतक अमृता वर्मा (Amrita Verma) की खुदकुशी मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। परिजनों ने बताया कि मृतका रातीबड़ थाना क्षेत्र के मूंडला गांव की रहने वाली थी। वह एमएलबी कॉलेज की छात्रा थी। उसकी सगाई चार साल पहले देेवेंद्र चंद्रवशी (Devendra Chandra vanshi) से हुई थी। देवेंद्र फिलहाल टीटी नगर स्थित शास्त्री इलाके में छोटे भाई आशीष के साथ रहता है। दोनों की सगाई के बाद अमृता को पता चला था कि देवेंद्र के किसी अन्य युवती से भी अवैध संबंध है। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बना रहता था। अमृता का बोलना था कि वह उस महिला से उसके सारे रिश्ते तोड़ दे। लेकिन, देवेंद्र इस बात के लिए राजी नहीं था। घटना वाले दिन अमृता टिफिन लेकर देवेंद्र को देने गई थी। अमृता ने देवेंद्र के छोटे भाई आशीष को टिफिन देने के साथ अपने मोबाइल से सिम निकालकर उसको बनाने के लिए दिया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गैलेक्सी अपार्टमेंट में चोरी की वारदात

यह भी पढ़े: फंदे पर लटकी मिली महिला

इसके बाद वह कभी घर नहीं लौटी। रात तक जब वह नहीं पहुंची तो पिता ने टीटी नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुमशुदगी के चार दिन बाद अमृता की लाश श्यामला हिल्स स्थित वर्धमान पार्क के नजदीक बड़ा तालाब में तैरते हुई मिली थी। लाश गोताखोर सौरभ कुशवाह की मदद से बाहर निकाला गया था। उसने ही इस घटना की सूचना पुलिस थाने को दी थी। परिजनों के बयान लेने के बाद पुलिस ने देवेंद्र चंद्रवंशी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!