MP IPS Meet: भविष्य की पुलिस हथियारों की बजाए आधुनिक तकनीक पर फोकस करे: मुख्यमंत्री

Share

दो दिवसीय आईपीएस मीट का शुभारंभ, डीजीपी बोले देश में एमपी पुलिस की अलग पहचान

Madhya Pradesh IPS Meet
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए डीजीपी वीके सिंह साथ में हैं आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और स्पेशल डीजी विजय यादव

भोपाल। (Bhopal News In Hindi) मध्यप्रदेश आईपीएस एसोसिएशन (Madhya Pradesh IPS Association Meet) का दो दिवसीय आईपीएस मीट बुधवार से शुरु हो गया। इसका उदघाटन मुख्यमंत्री कमल नाथ (CM Kamal Nath) ने किया। मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें भविष्य की चुनौतियों के​ लिए तैयार रहना चाहिए। भविष्य हथियारों की बजाय तकनीकी समस्याओं से रुबरु होने वाला होगा। इसलिए हमें हर नई जानकारी से अवगत होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान आईपीएस अफसरों ने अपनी रणनीतियों पर भरोसा जताते हुए उसके लिए मुस्तैद होने का दावा किया। इधर, मोती लाल नेहरु स्टेडियम में पुलिस अधिकारियों की पत्नी ने खेलकूद में भाग लिया।

यह भी पढ़ें: किसी भी राज्य में आईपीएस एसोसिएशन को नहीं दी गई है मान्यता, जानिए क्यों

मिंटो हॉल में आईपीएस ऑफीसर्स कॉनक्‍लेव के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमल नाथ (Madhya Pradesh CM Kamal Nath) ने कहा कि प्रौद्योगिकी के अधिकाधिक उपयोग से भविष्य की पुलिस फोर्स हथियारों की बजाय प्रौद्योगिकी उपकरण से सुसज्जित होगी। इसलिए पुलिस को अभी से नई-नई प्रौद्योगिकी से परिचित होकर उसे अपनाना भी होगा। राज्य सरकार पुलिस बल को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी। उन्होंने यकीन दिलाते हुए कहा कि प्रदेश की पुलिस दूसरे राज्यों के लिए मिसाल बन सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक विकास बढ़ने के साथ ही भिन्न-भिन्न प्रकृति के आर्थिक अपराध भी सामने आ रहे हैं। पुलिस को आर्थिक अपराधों की प्रवृत्ति और प्रकृति से परिचित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण परिणाम के लिये शासन-प्रशासन के सभी अंगों में समरसता जरूरी है। कमल नाथ ने कहा देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश भी विविधताओं से भरा-पूरा है। विविधताओं और भिन्नताओं के बावजूद एक बने रहना हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश न सिर्फ सबसे बड़ा वन प्रदेश है बल्कि सबसे बड़ी जनजातीय संख्या वाला प्रदेश भी है।इसलिए सामाजिक-आर्थिक विषमताओं और विभिन्नताओं को देखते हुए मध्यप्रदेश में पुलिस के सामने भी कई चुनौतियाँ हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: महिला और उसके प्रेमी दोषी करार

यह भी पढ़ें: पुलि​स कमिश्नरी के फायदे बताने के बावजूद यह हैं प्रदेश के हालात
उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है। तकनीकी और प्रौद्योगिकी के कारण सामाजिक व्यवहार और नजरिये में भी बदलाव आ रहा है। इस बदलाव को पुलिस बल को पहचानना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस प्रशासन का चेहरा होती है। पुलिस समाज को संदेश देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के लिए अच्छी बात यह है कि यहाँ अपनी धरती पर जन्मा और पनपा आतंकवाद नहीं है। भारतीय समाज की इसमें बड़ी भूमिका है क्योंकि सहिष्णुता के कारण भारतीय समाज में सबको को साथ लेकर चलने की अदभुत क्षमता है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को इन बदलावों को समझने और इनके अनुसार रणनीति बनाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की सोच में अलगाव या बंटवारे के विचार की कोई जगह नहीं है। बंटवारे का मतलब है विनाश।

MP IPS Meet
मोती लाल नेहरु स्टेडियम में आईपीएस अफसरों के परिवारों के लिए आयोजित खेलकूद कार्यक्रम का एक चित्र। यहां डीजीपी वीके सिंह ने बल्ला उठाकर बल्लेबाजी भी की।

एमपी पुलिस की अलग पहचान: डीजीपी
डीजीपी वीके सिंह (DGP VK Singh) ने कहा कि देशभर में मध्‍यप्रदेश पुलिस ने अपनी अलग पहचान कायम की है। प्रौद्योगिकी के विभिन्‍न पहलुओं को अपनाने की दौड़ में मध्‍यप्रदेश पुलिस अग्रणी है। हाल ही में आयोजित हुई राष्‍ट्रीय डीजी एवं आईजी कॉन्‍फ्रेंस में भी इस बात को स्‍वीकार किया गया था। मध्‍यप्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने पेशेवर पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्‍छा काम किया है। इंदौर में स्‍मार्ट पुलिसिंग, नवाचार, दस्‍यु उन्‍मूलन, नक्‍सलवाद पर अंकुश एवं कठिन मौके पर बेहतर कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने में मध्‍यप्रदेश पुलिस सफल रही है। इसके लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मध्‍यप्रदेश पुलिस के अधिकारी सम्‍मानित हो चुके हैं।सिंह ने कहा बदलते हुए वैश्विक परिदृश्य और सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने में आ रहे परिवर्तनों को देखते हुए पुलिस की चुनौतीपूर्ण भूमिका को समझकर मध्‍यप्रदेश पुलिस पूरी दक्षता के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होने पुलिस बल के लिये आवास सुविधाओं के विस्तार और साप्ताहिक अवकाश जैसे निर्णय लेने के लिये मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग और उसके दो दोस्तों पर हमला

यह भी पढ़ें: आईपीएस का यह बैच जो अपना देश में बिखेर रहा है ऐसा जलवा, जानिए उसकी वजह

अच्छा वातावरण हमारा टारगेट
आईपीएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विशेष पुलिस महानिदेशक एसएएफ विजय यादव (IPS Vijay Yadav) ने कॉन्क्लेव के उद्देश्यों पर विस्‍तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्‍होंने भरोसा दिलाया कि शांति एवं कानून व्‍यवस्‍था कायम रखकर प्रदेश के विकास और औद्योगिक निवेश के लिए अच्‍छा वातावरण उपलब्‍ध कराने के लिए मध्‍यप्रदेश पुलिस प्रतिबद्ध है। उद्घाटन सत्र के अंत में पुलिस महानिदेशक वीके सिंह और आईपीएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय यादव ने आईपीएस ऑफिसर्स की ओर से मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!