Bhopal Suicide Case: एलएनसीटी कॉलेज के इंजीनियरिंग छात्र ने लगाई फांसी

Share

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की

Bhopal Hanging Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) एलएनसीटी कॉलेज (LNCT College Suicide Case) के इंजीनियरिंग छात्र ने फांसी (Bhopal Crime News) लगा ली। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इधर, शाहजहांनाबाद और जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में भी संदिग्ध मौत (Bhopal Suicide Case) के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: पैसा वापस नही मिला तो फंदे पर झूला

बिलखिरिया पुलिस ने www.thecrimeinfo.com(द क्रईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि 19 वर्षीय मोहित सिंह (Mohit Singh) पिता मुकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मुकेश ने बताया कि मोहित एलएनसीटी कालेज के हॉस्टल रतनपुर में ही रहता था। वह इंजीरियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र था। घटना वाली शाम करीब 6 बजे उसके दोस्त ने उसे कमरे में फांसी पर लटका देखा था। जिसके बाद उसे नीचे उतारा था। जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड़ नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
इधर, शाहजहांनाबाद पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय फरहत ने फांसी लगा ली। मोहम्मद अरमान ने बताया कि मृतक मरघटिया मंदिर के पास रहती थी। शाम करीब 5 बजे उसे कमरे में फांसी से लटका देखा था। जिसके बाद परिजनों ने उसे फंदे से उतारा था। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी। सुबह उसका पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cop News: चुनाव को लेकर पुलिस ने जारी की अपनी रिपोर्ट 

यह भी पढ़ें: आत्महत्या से पहले वीड़ियो बनाकर परिजनों को भेजा

उधर, जहांगीराबाद पुलिस ने बताया कि 47 वर्षीय नारायण पिता बाल मुकंद ने फांसी लगा ली है। जितेंद्र ने बताया कि वह उसका चचेरा भाई है। नारायण काली पुरा बरखेड़ी में रहता था। वह नशा करने का आदी हो चुका था। इसी कारण वह काफी समय से परेशान था। उसकी नशे की लत के कारण पत्नी और बच्चों ने भी उसका साथ छोड़ दिया था। घटना से एक दिन पहले उसकी पत्नी बेटी की डिलेवरी होने के कारण इंदौर गई थी। घटना वाली शाम करीब 6.30 बजे उसे कमरे में फंदे से लटका देखा था। जिसके बाद उसे परिजनों ने नीचे उतारा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!