Lockdown : मध्यप्रदेश में जल्द खुलेंगी शराब दुकानें, ऑनलाइन मिलेगी बाहर जाने की परमिशन

Share

देशभर में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

सांकेतिक फोटो

भोपाल। देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) के खिलाफ जंग जारी है। खतरे को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सुबह 10 बजे लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। 21 दिन से जारी लॉकडाउन को 19 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के साथ ही कुछ ढ़ील भी दी जा सकती है। मध्यप्रदेश में सबसे पहले शराब और भांग की दुकानों को लेकर सरकार का आदेश सामने आ गया है। आदेश के मुताबिक 21 अप्रैल से बिक्री शुरु हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में टला मंत्रिमंडल का गठन, भाजपा ने बनाई टास्क फोर्स

21 अप्रैल से खुलेगी दुकानें

देशभर में लॉकडाउन भले ही 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। लेकिन शराब की दुकानें लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही खुल जाएंगी। कुछ लोगों को 14 अप्रैल से ही दुकानें खुलने की भी उम्मीद थी। लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने 21 अप्रैल से शराब और भांग की दुकानें शुरु करने का फैसला लिया है। वाणिज्य कर विभाग द्वारा जारी आदेश में साफ किया गया कि 20 अप्रैल तक दुकानें बंद रखी जाएंगी। वहीं प्रदेश में सिनेमाघर 3 मई तक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ेः स्कूल फीस माफी का आदेश निरस्त, लोगों ने कहा..अबकी बार..शिक्षा माफिया…

शहर से बाहर जाने के लिए मिलेगी ई-परमिशन

आदेश

14 अप्रैल को भले ही लॉकडाउन नहीं खुला है। लेकिन अब एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए लोगों को पास मिलना शुरु हो जाएंगे। सरकार ने ऑनलाइन अनुमति जारी करने का फैसला लिया है। लॉकडाउन के दौरान लोगों की सेवा कर रहे वॉलेंटियर्स को भी ऑनलाइन ही पास जारी किए जाएंगे। पास प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर जाकर  https://mapit.gov.in/covid-19/ ऑनलाइन एप्लाई करना होगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, चालक की हालत गंभीर

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!