भोपाल के दो अलग अलग थानों में मुकदमे दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) शहर के दो सूने मकानों के ताले टूट (Bhopal Theft) जाने की खबर मिली है। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी निशातपुरा और बागसेवनिया इलाके का है। एक परिवार बाहर गया हुआ था। जहां से चोर सोने चांदी के जेवरात समेत लाखों का माल चोरी (Madhya Pradesh Theft) कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: माल बटोरा फिर ताला लगाकर चंपत हुआ चोर
निशातपुरा पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि युसुफ अली के मकान में चोरी की वारदात का मामला दर्ज हुआ है। आमिर अली (Ameer Ali) ने बताया कि युसुफ उसके बड़े भाई है। वह करोद में रहते है। वह घर में ताला लगाकर परिवार के साथ गुलाबगंज गए थे। उन्होंने घर की देखभाल के लिए आमिर को बोल रखा था। वह आते जाते घर को देखते रहते थे। घटना वाले दिन शनिवार को आमिर घर को देखने के लिए आए थे। आमिर ने घर का दरवाजा खुला देखकर सोचा कि शायद युसुफ वापस आ गए है। आमिर जैसे ही घर के अंदर घुसा तो देखा कि घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था। उसमें रखी सारी चीजे बिखरी पड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें: 24 घंटे पुलिस की निगरानी के बाद भी चोरी की वारदात
जिसके बाद आमिर ने युसुफ (Yushuf) को फोन पर घटना कि जानकारी दी थी। जानकारी होते ही युसुफ ने आमिर को बताया उसकी अलमारी में सोने चांदी के सामान समेत करीब 55000 नगदी रखे हुए थे। जिसके बाद आमिर ने थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराया है। निशातपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, बागसेवानिया पुलिस ने बताया कि रोहित राय जो रजत बिहार कालोनी में रहते है। उसके मकान में चोरी का प्रयास किया गया। जिसमें चोरों को कोई कामयाबी नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।