MP IPS Transfer: डीजीपी बदलने से पहले पुलिस महकमे की बड़ी सर्जरी

Share

राज्य सरकार ने पुलिस महकमे के 52 अफसरों के तबादला आदेश किए जारी, 6 रेंजों के डीआईजी तो 16 जिलों के एसपी बदले

Police Commissioner System
आईपीएस लोगो

भोपाल। (Bhopal Hindi News) मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service Madhya Pradesh Cadre) के अफसरों की बड़ी सर्जरी की सूची जारी कर दी। यह सूची (MP IPS Transfer) एक सप्ताह से आज—कल करके अटकी हुई थी। इस सूची में 52 पुलिस के अधिकारी हैं जिनकी जिम्मेदारियां सरकार ने बदल दी है। प्रदेश में डीजीपी विजय कुमार सिंह (DGP Vijay Kumar Singh) के तबादले की चल रही अटकलों के बीच सरकार ने पुलिस मुख्यालय में प्रशासन एडीजी को हटा दिया है। सरकार ने पांच आईजी के काम में फेरबदल किया है। इसके अलावा 6 रेंजों के डीआईजी भी बदल दिए हैं। वहीं सरकार ने 16 जिलों के एसपी बदल दिए हैं। सरकार ने दो रेल एसपी भी बदले हैं। एसएएफ, जेएनपीए, आरएपीटीसी के डीआईजी भी बदले गए हैं। यह इस साल में की गई मुख्यमंत्री कमल नाथ की तरफ से पुलिस महकमे के अफसरों की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी (Madhya Pradesh IPS Transfer) बताई जा रही है। खबर है कि एक सूची और लंबित है जो जल्द जारी होने वाली है।

यह भी पढ़ें : शहर का वह थानेदार जिसका नाम सुनते ही लोग कांपते थे अब वह महकमे से भाग रहा है
जानकारी के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा में 1988 बैच के आईपीएस कैलाश मकवाना (IPS Kailash Makvana) को एडीजी नारकोटिक्स बनाया गया है। इससे पहले मकवाना प्रशासन में एडीजी रहे हैं। इसी तरह भारतीय पुलिस सेवा में 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार शर्मा (IPS Ajay Kumar Sharma) को एडीजी प्रशासन बनाया गया है। अजय कुमार शर्मा इससे पहले नारकोटिक्स की जिम्मेदारी थी। भारतीय पुलिस सेवा में 1989 बैच के ही अफसर जीपी सिंह (IPS GP Singh) को एडीजी एंटी नक्सल विंग पीएचक्यू बनाया गया है। जीपी सिंह इससे पहले एससीआरबी का काम देख रहे थे। भारतीय पुलिस सेवा में 1989 बैच के अफसर राजेश चावला (IPS Rajesh Chavla) को पुलिस मुख्यालय में एडीजी एससीआरबी में भेजा गया है। चावला जबलपुर होमगार्ड में एडीजी थे। भारतीय पुलिस सेवा में 1992 बैच के अफसर जी.जर्नादन (IPS G.Janardan) को एडीजी शहडोल रेंज बनाया गया है। इससे पहले वे सागर जेएनपीए में तैनात थे। इसी तरह भारतीय पुलिस सेवा में 1997 बैच के आईजी मकरंद देउस्कर (IPS Makrand Deuskar) का तबादला सीआईडी पुलिस मुख्यालय किया गया है। इससे पहले देउस्कर के पास इंटेलीजेंस की जिम्मेदारी थी। भारतीय पुलिस सेवा में 1997 बैच के आईजी डी.श्रीनिवास वर्मा (IPS D.Srinivas Verma) को लॉ एंड आर्डर बनाया गया है। इससे पहले वर्मा सीआईडी आईजी थे। वर्मा भोपाल डीआईजी सिटी भी रहे हैं। भारतीय पुलिस सेवा में 2000 बैच के अफसर एसपी सिंह (IPS SP Singh) को एसएएफ इंदौर रेंज भेजा गया है। सिंह इससे पहले वे पीएचक्यू में आईजी थे।

यह भी पढ़ें : सरकार का खर्च कम करने बेरोजगार करने का फॉर्मूला

MP Police Transfer
डी.श्रीनिवास वर्मा, आईजी

भारतीय पुलिस सेवा में 2002 बैच के अफसर अविनाश शर्मा (IPS Avinash Sharma) को आईजी एससीआरबी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। इसी बैच के अफसर मनोज शर्मा (IPS Manoj Sharma) को आईजी इंटेलीजेंस बनाया गया है। भारतीय पुलिस सेवा में 2003 बैच के अफसर हरिनारायण चारी मिश्रा (IPS Harinarayan Chari Mishra) को डीआईजी खरगोन रेंज बनाया गया है। मिश्रा इससे पहले पुलिस मुख्यालय में प्रबंध शाखा में थे। भारतीय पुलिस सेवा में 2003 बैच के अफसर मनोहर सिंह वर्मा (IPS Manohar Singh Verma) को डीआईजी जबलपुर रेंज बनाया गया है। वर्मा इससे पहले खरगोन डीआईजी थे। इसी बैच के अफसर दीपक वर्मा (IPS Deepak Verma) को डीआईजी एसएएफ सेंट्रल रेंज भोपाल बनाया गया है। इससे पहले वर्मा सागर रेंज के डीआईजी थे। इसी बैच के एक अन्य अफसर अनिल माहेश्वरी (IPS Anil Maheshwari) को डीआईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। इससे पहले माहेश्वरी छतरपुर रेंज के डीआईजी थे। इसी तरह भारतीय पुलिस सेवा में 2004 बैच के अफसर आरएस डहेरिया (IPS RS Daheriya) को डीआईजी सागर रेंज बनाया गया है। डहेरिया का यह तबादला बालाघाट (Balaghat) से किया गया है। इसी बैच के अफसर संजय तिवारी (IPS Sanjay Tiwari) को डीआईजी पीएचक्यू बनाया गया है। इससे पहले तिवारी इंदौर ग्रामीण रेंज के डीआईजी थे। भारतीय पुलिस सेवा में 2005 बैच के अफसर सुशांत सक्सेना (IPS Sushant Saxena) को डीआईजी इंदौर ग्रामीण रेंज बनाया गया है। इससे पहले सुशांत सक्सेना के पास छिंदवाड़ा (Chhindwara) की जिम्मेदारी थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हमीदिया अस्पताल में जेल बंदी की मौत

यह भी पढ़ें : सरकारी मशीनरी का वह घोटाला जिसको उजागर करने के लिए सरकार रुचि नहीं दिखा रही
भारतीय पुलिस सेवा में 2006 बैच के अफसर अनिल सिंह कुशवाहा (IPS Anil Singh Kushwah) को डीआईजी रीवा बनाया गया है। कुशवाहा इससे पहले शहडोल एसपी थे। इसी बैच के एक अन्य अफसर आरके हिंगणकर (IPS RK Hingarkar) को डीआईजी जेएनपीए सागर बनाया गया है। हिंगणकर इससे पहले सेनानी एसएएफ मंडला में थे। भारतीय पुलिस सेवा में 2006 बैच के अफसर अरविंद सक्सेना (IPS Arvind Saxena) को डीआईजी आरएपीटीसी इंदौर बनाया गया है। सक्सेना इससे पहले सीआईडी में थे। इसी बैच के अफसर हिमानी खन्ना (IPS Himani Khanna) को डीआईजी पीएचक्यू बनाया गया है। इससे पहले वे जबलपुर (Jabalpur) में एआईजी महिला अपराध में तैनात थी। भारतीय पुलिस सेवा में 2006 बैच के अफसर मिथलेश शुक्ला (IPS Mithlesh Shukla) को डीआईजी छिंदवाड़ा बनाया गया है। शुक्ला इससे पहले भोपाल (Bhopal) हेडक्वार्टर में एसपी थे। इसी बैच के अफसर एमएल छारी (IPS ML Chhari) को डीआईजी पीएचक्यू बनाया गया है। इससे पहले छारी होशंगाबाद में एसपी थे। इसी बैच के अफसर तिलक सिंह (IPS Tilak Singh) जो कि छतरपुर एसपी थे उनका तबादला पीएचक्यू हुआ है। इसी बैच के अफसर अनुराग शर्मा (IPS Anurag Sharma) को डीआईजी महिला अपराध इंदौर (Indore) बनाया गया है। शर्मा उज्जैन एसएएफ में सेनानी थे। भारतीय पुलिस सेवा 2006 बैच के अफसर विवेक राज सिंह (IPS Vivek Raj Singh) को डीआईजी छतरपुर रेंज बनाया गया है। विवेक राज सिंह इससे पहले उप निदेशक जेएनपीए सागर (Sagar) थे।

यह भी पढ़ें : जनता का वह प्रतिनिधि जिसने अपने ही इलाके के लोगों को कागज में मार दिया

Madhya Pradesh IPS Transfer
संतोष सिंह गौर, एसपी होशंगाबाद

भारतीय पुलिस सेवा में 2007 बैच के अफसर कुमार सौरभ (IPS Kumar Saurabh) को एसपी छतरपुर बनाया गया है। इससे पहले वे पीटीआरआई में एआईजी थे। भारतीय पुलिस सेवा में 2009 बैच के अफसर तरूण नायक (IPS Tarun Nayak) को एसपी गुना बनाया गया है। इससे पहले वे हॉक फोर्स भोपाल में सेनानी थे। इसी बैच के अफसर रूडोल्फ अल्वारेज आरजे (IPS Rudolf Alvarej RJ) जो कि भिंड (Bhind) में एसपी थे उन्हें पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। इसी बैच के एक अन्य अफसर संतोष सिंह गौर (IPS Santosh Singh Gour) को एसपी होशंगाबाद (Hoshangabad) बनाया गया है। गौर इससे पहले सातवीं वाहिनी में सेनानी थे। संतोष सिंह गौर सतना (Satna) और अशोक नगर (Ashok Nagar) जिले के भी एसपी रह चुके हैं। भारतीय पुलिस सेवा में 2009 बैच के अफसर अवधेश कुमार गोस्वामी (IPS Avdhesh Kumar Goswami) जो कि एसपी पश्चिम थे उन्हें हटाकर इंदौर आरएपीटीसी बनाया गया है। इसी बैच के अफसर महेश चंद्र जैन (IPS Mahesh Chandra Jain) को एसपी इंदौर पश्चिम बनाया गया है। इसी बैच के एक अन्य अफसर सविता सोहाने (IPS Savita Sohane) को एआईजी पीएचक्यू बनाया गया है। इससे पहले वे आगर मालवा में एसपी थीं। भारतीय पुलिस सेवा में 2009 बैच के ही अफसर तुषारकांत विद्यार्थी (IPS Tusharkant Vidhyarthi) को एसपी सिंगरौली बनाया गया है। इससे पहले वे इंदौर पीटीसी में एसपी थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: नौकरी छूटी तो पति ने पत्नी पर उतार दिया गुस्सा

यह भी पढ़ें : भोपाल का भेल जहां एक खंडहर में युवती के साथ वह हुआ जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी
भारतीय पुलिस सेवा में 2009 बैच के अफसर सत्येन्द्र कुमार शुक्ला (IPS Satendra Kumar Shukla) को एसपी शहडोल बनाया गया है। इससे पहले वे ग्वालियर में दूसरी बटालियन के सेनानी थे। इसी बैच के अफसर मनीष कुमार अग्रवाल (IPS Manish Kumar Agrawal) को एसपी हरदा बनाया गया है। इससे पहले अग्रवाल एसपी रेल भोपाल थे। भारतीय पुलिस सेवा में 2010 बैच के अफसर धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया (Dharmendra Singh Bhadouriya) को एसपी बैतूल बनाया गया है। भदौरिया इससे पहले सेनानी 14वीं वाहिनी ग्वालियर में वे तैनात थे। इसी बैच के अफसर हेमंत चौहान (Hemant Chouhan) को एसपी दमोह बनाया गया है। चौहान इससे पहले वे एआईजी चयन शाखा में थे। इसी बैच के अफसर मनोज कुमार सिंह (IPS Manoj Kumar Singh) को आगर मालवा एसपी बनाया गया है। इससे पहले वे पीटीएस रीवा में एसपी थे। भारतीय पुलिस सेवा में 2011 बैच के अफसर राहुल कुमार लोधा (IPS Rahul Kumar Lodha) को गुना एसपी से हटाकर एआईजी पीएचक्यू बनाया गया है। इसी बैच के अफसर कार्तिकेयन के. (IPS Kartikeyen K.) को बैतूल एसपी से हटाकर शिवपुरी बटालियन में सेनानी बनाया गया है। भारतीय पुलिस सेवा में 2012 बैच के अफसर विवेक सिंह (IPS Vivek Singh) को दमोह एसपी से हटाकर एआईजी पीएचक्यू बनाया गया है। भारतीय पुलिस सेवा में 2013 बैच के अफसर संपत्त उपाध्याय (IPS Sampat Upadhyay) को जो कि भोपाल दक्षिण क्षेत्र में एसपी थे उन्हें श्योपुर जिले का एसपी बनाया गया है। इसी बैच के अफसर अजय सिंह (IPS Ajay Singh) को एसपी रेल इंदौर बनाया गया है। इससे पहले वे बुरहानपुर में एसपी थे।

यह भी पढ़ें : बोलेरो के भीतर हुए इस गंदे काम की वजह से भोपाल हो गया बदनाम
भारतीय पुलिस सेवा में 2014 बैच के अफसर नागेन्द्र सिंह को (IPS Nagendra Singh) एसपी भिंड बनाया गया है। इससे पहले नागेन्द्र सिंह श्योपुर में एसपी थे। इसी बैच के अफसर साई कृष्ण एस.थोटा (IPS Sain Krishna S.Thota) को एसपी दक्षिण भोपाल बनाया गया है। इससे पहले थोटा एआईजी इंटेलीजेंस में थे। इसी बैच के एक अन्य अफसर ​अभिजीत रंजन (IPS Abhijeet Ranjan) को एआईजी पीएचक्यू बनाया गया है। इससे पहले वे सिंगरौली में एसपी थे। राज्य पुलिस सेवा से 2018 बैच के आईपीएस बने राकेश कुमार सगर (IPS Rakesh Kumar Sagar) को एसपी रेल भोपाल बनाया गया है। इससे पहले वे नीमच में एसपी थे। राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस 2018 बैच के अफसर भगवत सिंह बिरदे को एसपी बुरहानपुर बनाया गया है। इससे पहले वे हरदा एसपी थे। इसी बैच के आईपीएस जो राज्य पुलिस सेवा के हैं मनोज कुमार राय को नीमच एसपी बनाया गया है। इससे पहले राय एसपी छिंदवाड़ा थे। एसपी ईओडब्ल्यू ग्वालियर रघुवंश भदौरिया को अशोक नगर जिले का एसपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : शहर में चल रहा था ऐसा जिसका पता चलने के बाद पुलिस उल्टे पैर वापस लौट आई
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!