सोने—चांदी के जेवर समेत लाखों रूपयों का माल चोरी
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) शहर के तीन सूने स्थानों पर ताले टूटने (Bhopal Theft Case) की खबर मिली है। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Theft Case) के एमपीनगर और अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है। तीनों ही स्थानों से सोने—चांदी के जेवर समेत 1.50 लाख रुपये का माल चोरी चला गया है। तीनों ही मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:प्रकाशन अकादमी से लाखों रूपए की थैरेपी मशिन चोरी
एमपी नगर पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि हरि सिंह जाट (Hari Singh Jath) के सूने मकान में चोरी की वारदात (Bhopal Samachar) का मामला सामने आया है। हरि सिंह ने बताया कि वह शांति नगर में रहता है। उनका गायत्री मंदिर पर जाट ट्रांसपोर्ट नाम से दुकान है। रविवार के दिन वह परिवार के साथ बैरसिया मनखियाई गांव गए थे। वहां से दूसरे दिन सुबह करीब 9 बजे आकर देखा तो दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने किसी भी सामान में हाथ नहीं लगाया। घटना स्थल से ही 100 नंबर पर डायल किया था। तीन-चार बार फोन करने पर भी फोन नहीं लगा तो उन्होंने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हरि सिंह ने बताया कि अलमारी में रखे उनके पत्नी के तीन जोड़े सोने के टॉप्स और 25 हजार रूपए नगदी समेत लाखों का माल चोरी गया है।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: कवर्ड कैंपस में चोरी की वारदात
इधर, अशोका गार्डन इलाके में सुभाष कालोनी में रहने वाली रीता भारती पति जितेंद्र कुमार के घर से सोने—चांदी नगदी समेत करीब 65 हजार का माल चोरी चला गया है। वही दूसरी तरफ अशोका गार्डन में ही बंसल ग्रुप वर्कशॉप औद्योगिक क्षेत्र में अब्दूल मौलाना साहिब की दुकान का ताला तोड़कर पुराना तांबा पीतल का सामान, नगदी 3500 रूपए करीब 15 हजार का माल चोरी होने का मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: शाहर में ताले टूटे लाखों का माल चोरी
उधर, चूना भट्टी पुलिस ने बताया कि सी-सेक्टर में रहने वाली अंजू खरे पति प्रेम प्रकाश उम्र 50 साल के चलती बस में से किसी ने पर्स चोरी कर लिया। जिसमें करीब 8 हजार रूपए नगदी थी। जिसके बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिपलानी पुलिस ने बताया कि मंडीदीप में रहने वाले बंसीलाल मांडली जो उसके दोस्त से मिलने के बाद घर जा रहे थे। गांधी नगर सब्जी मंडी में किसी ने उसके जेब से मोबाईल फोन चुरा लिया है। फोन कि कीमत 9 हजार रूपए थी। जिसके बाद उन्होंने पिपलानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।