Bhopal Minor Rape: उर्दू सिखाने घर आता था रिश्तेदार, पांच साल की बच्ची को बनाया हवस का​ शिकार

Share

भीख मांगता है पीड़ित बच्ची का परिवार, घटना के बाद आरोपी हुआ फरार

Bhopal Minor Rape
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) शहर में पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार (Bhopal Minor Rape) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी पीड़ित बच्ची की मां का मुंहबोला रिश्ते में देवर (Victim Relative) लगता है। वह बच्ची को उर्दू (Urdu Teacher) सिखाने उसके घर आया करता था। पीड़ित बच्ची का परिवार बेहद गरीब  है जो कि भीख  मांगकर गुजर—बसर करता है। घटना एक पखवाड़े पूर्व की हैं जिसमें गुरूवार को मामला दर्ज किया गया हैं। यह मुकदमा गोविंदपुरा थाने (Govindpura Police Station) में दर्ज हुआ है। इसमें ज्यादती, जानसे मारने की धमकी और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर (Rape FIR) हुई है। पुलिस ने देरी ​की वजह का खुलासा नहीं किया है। पुलिस इस मामले के आरोपी की तलाश के लिए छापे मार रही है।
पुलिस के ​अनुसार यह घटना गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी (Barkheda Pathani) इलाके की है। यहां एक पांच साल की बच्ची के साथ उसके दूर के रिश्तेदार ने बलात्कार (Bhopal Minor Rape) की घिनौनी हरकत की हैं। बच्ची गरीब परिवार की रहने वाली है। उसके पिता भीख मांगकर परिवार का लालन पोषण करता है। वहीं बच्चों को उर्दू सिखाने के लिए उसकी मां का चचेरा देवर जो मूल रूप से बिहार (Bihar) का रहने वाला है, उनके घर आता था। वह यहां बरखेड़ा पठानी में ही रहता है। व​ह घटना वाले दिन 18 दिसंबर, 2019 को भी घर आया था। उस वक्त बच्ची की मां को ​बीमा की रकम देने पड़ोस के घर जाना था। मां के जाते ही बच्ची को आरोपी ने दबोच लिया था। आरोपी ने बच्ची के ​साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया ​था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दूसरों की बहस में टोकना ऑटो चालक को महंगा पड़ा

आरोपी के ऐसा करने से बच्ची डर गई ​थी। आरोपी ने बच्ची को डराते हुए यह बोला की अगर यह बात उसने किसी को घर में बताई तो वह उसे जान से मार देगा। यह बोलकर आरोपी फरार हो गया था। मां के आते ही बच्ची ने उसके साथ हुए घटना की जानकारी दी थी। जिसके बाद आरोपी की मां की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल टेस्ट करवाया है। जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापे मारी कर रही हैं।

डांस टीचर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में डांस ​टीचर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत मूलत: छतरपूर की रहने वाली युवती ने दर्ज कराई हैा वह यहां भोपाल में एमबीए कर रही है। जिस वजह से वह बीमा कुंज मेें किराए के मकान में रहती है। उसको डांस सीखने का भी शोक है। जिसके लिए वह डांस क्लास जाती थी। यहां डॉस ​टीचर शोभित सक्सेना (Shobhit Saxena) से मई, 2019 में मिली थी। उसी वक्त से डांस ​टीचर उसको परेशान करता था। आरोपी एमबीए छात्रा पर शादी का दवाब डाल रहा था। उससे तंग आकर छात्रा ने डांस क्लास भी आना जाना छोड़ दिया था। लेकिन, डांस टीचर उसका पीछा करता था और उसको परेशान करता था।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
Don`t copy text!