DRO Action : इलेक्शन की ट्रेनिंग से गायब 6 Officers सस्पेंड

Share

नोटिस का भी नहीं दिया जवाब, कई सरकारी कॉलेज में चल रही थी ट्रेनिंग

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े (DRO Action) ने छह अफसरों (Officers) को (Suspend) घर बैठा दिया है। यह वे अफसर थे जिनकी चुनाव को लेकर ट्रेनिंग (Training) प्रोग्राम में ड्यूटी लगी थी।
जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग प्रोग्राम 4 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित किया गया था। यह सरदार वल्लभ भाई पॉलीटेक्निक कॉलेज, एमवीएम कॉलेज समेत कई अन्य कॉलेज में आयोजित की गई थी। इसमें मतदान के दौरान सावधानी बरतने और ईव्हीएम को लेकर बताया जाना था। लेकिन, इस कार्यक्रम में भोपाल के अलग-अलग शाखाओं में तैनात छह अफसर पहुंचे ही नहीं। इसके बाद भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े ने नोटिस देकर इन अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा था। लेकिन, कोई जवाब नहीं आया तो कलेक्टर ने सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।

यह अफसर हुए सस्पेंड
कलेक्टर ने जिन अफसरों को सस्पेंड किया हैं उनमें सौरभ सौहगोरा हैं। सौरभ सौहगौरा अरेरा हिल्स बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी कर रहे थे। चुनाव आयोग ने सौहगौरा को पीठासीन अधिकारी की ड्यूटी दी थी। इसी तरह महालेखाकार विभाग में वरिष्ठ लेखा परीक्षक पंकज पाठक को सस्पेंड कर दिया गया है। निशातपुरा कोच फैक्ट्री में तैनात कैशियर अरूण कुमार झा को भी सस्पेंड कर दिया गया है। झा मतदान अधिकारी विधानसभा दक्षिण-पश्चिम में तैनात किए गए थे। इसी तरह भेल में तैनात इंजीनियर विकास सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। कलेक्टर कार्यालय से सिंह को पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई थी। कृषि विभाग में तैनात सहायक ग्रेड-2 डीसी जोशी को निलंबित कर दिया गया है। जोशी को मतदान अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वयोवृद्ध होमगार्ड जवान को पीटकर जख्मी किया 

इन नियमों के तहत गिरी गाज
कलेक्टर ने राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय में तैनात कनिष्ठ अनुवाद मनीष कुमार जांगिड़ को भी सस्पेंड कर दिया है। जांगिड़ मतदान अधिकारी विधानसभा क्रमांक १४९ थे। कलेक्टर ने सभी सस्पेंड किए गए अफसरों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 का उल्लंघन मानते हुए एक्शन लिया गया है। कलेक्टर सुदाम खाड़े ने यह आदेश संसदीय क्षेत्र 19 के रिटर्निंग ऑफिसर के तहत जारी किए गए हैं। सस्पेंड किए गए कर्मचारी चुनाव आयोग के समक्ष सस्पेंड को चुनौती देने के लिए अपील भी कर सकते हैं।

Don`t copy text!