Bhopal Dowry Case: बेटी सबकुछ पर बहू को दहेज के तराजू में तोला

Share

पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

Bhopal Dowry Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) महिलाओं के दो रुप हैं। एक बेटी के रुप में दूसरा बहू के समान। बेटी के रुप में परिवार सबकुछ देने तैयार हो जाता है। लेकिन, बहू को दहेज (Bhopal Dwory Case) के तराजू में तोला जाता है। ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के महिला थाने का है। जिसमें पुलिस ने आरोपी पति समेत अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: बहू से पहले पैसों की मांग नही तो विवाद रोक दी

महिला थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि 31 वर्षीय युवती ने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि उसकी शादी 2013 में गुना निवासी अमित जैन के साथ कराई गई थी। अमित कोका कोला कंपनी में कार्य करता है। शादी के दौरान परिजनों ने गृहस्थी के अलावा दहेज में लाखों रूपए दिए थे। साथ ही शादी का पूरा खर्चा मायके वालों की तरफ से किया गया था। शादी के बाद जब तक ससुराल में रिश्तेदार थे तब तक ही उसकी पूछ परख की गई थी। उसके जाते ही सास दीपिका और ससुर आजाद ने दहेज को देकर उसे ताने मारने लगे थे। उसका बोलना था कि उन्होंने बारात के स्वागत से लेकर उसके मेहमानों की अच्छे से पूछ परख नहीं की थी। मायके वालों ने कम दहेज देकर बहू की विदाई कर दी थी। जब इस बात का युवती ने विरोध किया तो अमित ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था। इसके बाद भी वह ससुराल वालों की प्रताड़ना को लेकर मायके वालों के सामने चुप रही थी। इतना ही नहीं ससुराल वालों का कहना था कि वह मायके से और दहेज की मांग करे जिसके लिए युवती ने इंकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: वेबसाइट में 10 लाख का लोन, आवेदन करने में फंस गया

यह भी पढ़ें: शादी के दो म​हीने बाद ही बूरी हुई बहू मारपीट कर घर से निकाला

युवती के इस फैसले से ससुराल वालों ने उसे धक्के मारकर घर से निकाल दिया था। जिसके बाद युवती ने दानिश कुंज मायके आकर परिजनों को सारी बात बताई थी। युवती के बताने के बाद ससुराल वालों से इस संबंध में बात की थी। लेकिन, उन्होंने इस विषय पर बात करने से इंकार कर दिया। उसका बोलना था कि वह युवती के साथ दहेज में 11 लाख रूपए भिजवाए नहीं तो वह उसे वहीं मायके में रखे। जिसके बाद युवती ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति अमित जैन, सास दीपिका और ससुर आजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!