मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की एंट्री, जबलपुर में मिले 4 मरीज, रिपोर्ट पॉजीटिव आई

Share

पॉजीटिव आई टेस्ट रिपोर्ट, आइसोलेशन वार्ड में रखा गया

सांकेतिक फोटो

जबलपुर। Corona Virus मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। जबलपुर (Jabalpur) में 4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। चारों संक्रमित मरीजों को विक्टोरिया हॉस्पिटल (Victoria Hospital) में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज (Jabalpur Medical College) के आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में शिफ्ट कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक संक्रमित मरीज दुबई और जर्मनी से लौटे थे। उनके परिजन को भी ऑबजर्वेशन में रखने की तैयारी कर ली गई है। जितने लोग भी इन मरीजों के संपर्क में आए है, उनकी जांच कराने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक एक नामी सराफा कारोबारी, उनकी पत्नी और  बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। परिवार हाल ही में दुबई से लौटा था।  वहीं एक युवक जर्मनी से वापस आया था। वो भी संक्रमित पाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली से होते हुए जबलपुर पहुंचा था। कलेक्टर भरत यादव के निर्देशों पर चारों मरीजों को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। विक्टोरिया हॉस्पिटल में भर्ती चारं मरीजों को के थ्रोट स्वाब के नमूने जांच के लिए आईसीएमआर स्थित एनआईआरटीएच (National Institute of Research In Tribal Health) भेजे गए थे। शुक्रवार देर शाम एऩआईआरटीएच ने जो रिपोर्ट जारी की उसमें कोरोना वायरस पॉजीटिव बताया गया है। National Institute of Research In Tribal Health प्रदेश में एम्स भोपाल के अलावा दूसरा सेंटर है, जहां कोरोना वायरस की जांच हो सकती है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cop News: कार में सवार लड़की भी बनी आरोपी

कलेक्टर भरत यादव ने मीडिया को बताया कि मरीज कब दुबई से लौटे थे। उसके बाद किन-किन लोगों से मिले। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। परिजन को क्वारंटाइन किया जा रहा है। उनके नमूने भी जांच के लिए भेजे जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। लोगों को घर पर ही रहने की अपील की जा रही है। साथ ही कलेक्टर ने भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने की सलाह दी है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!