भोपाल। भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों को मोदी-मोदी का नारा (Chant Modi Modi) लगाना ही भारी पड़ गया। भोपाल लोकसभा सीट (Bhopal Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के समर्थन में रैली निकाली जा रही थी। बड़ी संख्या में साधु-संत इस रैली में शामिल थे। जब रैली कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जैन मंदिर के सामने से निकल रही थी। उसी दौरान सड़क किनारे खड़े कुछ भाजपा समर्थकों ने मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरु कर दिया। जब तक साधु-संतों की रैली निकली तब तक नारेबाजी चलती रहीं। एक तरफ साधु-संत हर-हर नर्मदे के नारे लगा रहे थे। तो दूसरी तरफ मोदी समर्थक हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा लगा रहे थे।
मोदी समर्थकों पर नारेबाजी (Chant modi Modi) के लिए मामला दर्ज
दिग्विजय सिंह के समर्थन में साधु-संतों की रैली सुबह 10.30 बजे शुरु हुई थी। करीब 2 हजार साधु-संत इस रैली में शामिल थे। कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में निकाली जा रही रैली जब पीरगेट के पास पहुंची तो जैन मंदिर चौराहे पर करीब 8 लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरु कर दिए। पुलिस ने असामान्य स्थिति निर्मित करने वालों को पकड़ना चाहा। लेकिन वो भाग निकले। जिसके बाद पुलिस ने कल्लू, घनश्याम, पप्पू, राजेस व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। धारा 147, 188 और 127 के तहत मामला दर्ज किया गया है।