Delhi police : महिला एएसआई ने शिकायत करने पर फंसाया फिर सीबीआई में फंस गई

Share

Delhi policeदो फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर मांग रही थी ढाई लाख रुपए की रिश्वत, सीबीआई ने दर्ज किया मामला

दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi police) की एक महिला एएसआई के खिलाफ शिकायत करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। बाद में उसी महिला एएसआई ने शिकायत करने वाले दो भाइयों के खिलाफ बलात्कार समेत दो मामले दर्ज करके उसके भाइयों को जेल पहुंचा दिया। इसके बाद वह फरियादी को हॉस्टाइल कराने की एवज में ढ़ाई लाख रुपए की रिश्वत मांग रही थी।
शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने महिला एएसआई (Delhi police) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला सीबीआई ने 17 मई को दर्ज किया है। इसमें आरोपी बबीता है जो दिल्ली (Delhi police) के नबी करीम थाने में एएसआई है। मामले की शिकायत मूलत: उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी मोहम्मद फाजिल ने सीबीआई से की थी। वह फिलहाल पहाडग़ंज इलाके में रहता है। मामले की जांच सीबीआई की एंटी विजीलेंस यूनिट ने की। उसने एएसआई की गतिविधियों पर निगरानी रखी और लगाए गए आरोप सही साबित हुए।
यहां से शुरू हुआ विवाद
मोहम्मद फाजिल ने सीबीआई को बताया कि कुछ महीने पहले उसके बड़े भाई आफताब ने रिश्वत लेते हुए बबीता (Delhi police) का वीडियो बना लिया था। जिसकी जानकारी उसने डायल-100 को दी थी। लेकिन, उस वक्त मामला रफा-दफा कर दिया गया था। इस मामले के बाद नवम्बर, 2018 में बबीता ने आफताब के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। दूसरे भाई शादाब के खिलाफ नबी करीम थाने (Delhi police) में ही डकैती का मामला दर्ज कर लिया गया। दोनों भाईयों ने अदालत में सरेंडर किया था। फिलहाल दोनों जेल में हैं।
आरोप लगाने वाली महिला की आड़
फाजिल ने सीबीआई को बताया कि दोनों भाईयों के मामले की जांच एएसआई बबीता (Delhi police) के पास ही थी। बबीता एक दिन फाजिल की दुकान पर पहुंची। उसने कहा कि बलात्कार की एफआईआर दर्ज कराने वाली महिला को दो लाख और उसे पचास हजार रुपए देने पर वह मामले में तोड़ करा लेगी। वह बलात्कार की एफआईआर (Delhi police) दर्ज कराने वाली महिला से बयान वापस दिलवा देगी। इस काम में सरकारी वकील भी मदद कर देगा। उसे भी कुछ रकम देनी होगी। शिकायत के बाद जांच की गई तो लगाए गए सारे आरोप सही साबित हुए।

यह भी पढ़ें:   Delhi Fire Broke : पुलिस यार्ड में लगी आग, जब्त की गई 50 कारें जलकर खाक
Don`t copy text!