हजारों का माल चोरी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
भोपाल। शहर में चोरी (Bhopal Theft) का वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला (Bhopal Crime) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज इलाके का हैं। यहां आयुर्वेदिक दवा विक्रेता के सूने मकान (Madhya Pradesh Crime) पर चोरों ने धावा बोला। इससे पहले भोपाल में ही पिपलानी इलाके में भी चोरी की वारदात हुई थी। उस मामले में भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
हबीबगंज पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि राहुल माहेश्वरी (Rahul Maheshwari) के मकान में चोरी का मामला सामने आया है। राहुल ने बताया कि वह परिजनों के साथ अरेरा कॉलोनी में रहता है। राहुल पेशे से आयुर्वेदिक मेड़िसिन बनाने का काम करते है। परिजन कुछ समय से बाहर गए हुए थे। उसी दौरान उन्हें भी काम के सिलसिले में नागपुर जाना था। वह रविवार रात 8 बजे घर में ताला लगाकर निकल गए थे। वहां से मंगलवार रात 10 बजे वे लौटे थे। उन्होंने देखा कि मेन दरवाजे में लगा सेंटर लॉक टूटा हुआ है। अंदर जाने पर देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। अंदर रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था। उसमें रखे 3000 रूपए नगद और एक अंगूठी गायब थी। जिसके बाद उन्होंने हबीबगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आस—पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अलवा वह इलाके में लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
भोपाल मे 24 घंटे में 4 लाख का माल चोरी चार थानों में दर्ज मामलें
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।