Bhopal Shot: पूर्व विधायक के ऑफिस में बरसाई गोलियां

Share

पूर्व सांसद के चौकीदार ने दर्ज कराई थाने में रिपोर्ट

Bhopal Shot
सांकेतिक चित्र

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक (Bhartiya Janta Party Leader) के ऑफिस में जमकर गोलियां (Bhopal Shot) बरसाई गई। घटना मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के शाहपुरा इलाके की है। पुलिस ने इस मामले में चौकीदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल हमले की ठोस वजह पुलिस को पता नहीं चली है। गोलियां आधा दर्जन से अधिक चली है। पुलिस ने गोलियों के खाली खोल जांच के लिए जब्त कर लिए है।

शाहपुरा पुलिस के अनुसार बिनेका सागर निवासी प्रेम सिंह लोधी (Prem Singh Lodhi) पूर्व विधायक शैलेन्द्र प्रधान (Shailendra Pradhan) के यहां चौकीदारी का काम करता है। घटना 24 जनवरी की रात हुई थी। जिसकी रिपोर्ट 25 जनवरी की शाम पांच बजे की गई। चौकीदार ने पुलिस को बताया कि पूर्व विधायक ई—8 के पास ऑफिस है। इस ऑफिस की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल में लगे सारे खिड़की के कांच टूटे हुए थे। बाहर भी कांच के टुकड़े पड़े हुए थे। कुछ चली हुई गोलियों के छर्रे बाहर तो कुछ कमरों के भीतर पड़े थे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हवाई फायर करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले में कोई सुराग के संबंध में पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ट्रक की टक्कर से जख्मी वयोवृद्ध की मौत 
Don`t copy text!