वीडियो में पुलिस से कहा कि परिवार को परेशान न किया जाए, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बैरागढ़ थानांतर्गत कैंप नंबर 12 में रहने वाले एक युवक शनिवार की शाम को घर में फांसी (Bhopal Suicide Case) लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के बैरागढ़ थाना क्षेत्र का है। घटना से पहले उसने अपना एक वीडियो बनाया और उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। वीडियो में उसने कहा है कि वह अपनी लाईफ से परेशान है, इसलिए अगर उसे कुछ होता है तो परिवार वालों अथवा किसी अन्य को परेशान नहीं किया जाए। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक राजकुमार दुपारे (Rajkumar Dupare) पुत्र अमित दुपारे (20) कैंप नंबर बारह, सीटीओ बैरागढ़ अपनी दादी के साथ रहता था और राजा भोज एयरपोर्ट पर प्रायवेट काम करता था। फिलहाल वह पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रहा था। उसके पिता नागपुर में रहते हैं। शनिवार की शाम को दादी किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी, जबकि राजकुमार घर पर अकेला था। शाम करीब सात बजे दादी घर लौटी तो राजकुमार फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसे फंदे पर लटका देख दादी की चीख निकल गई तो आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार को पीएम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी गई। कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
एक घंटे पर वीडियो बनाकर फेसबुक पर किया अपलोड
पुलिस को राजकुमार का मोबाइल फोन मिला था, लेकिन पैटर्न लॉक होने के कारण उसे खोला नहीं जा सका। बाद में जब राजकुमार की फेसबुक प्रोफाइल चैक की गई तो उसमें एक वीडियो अपलोड मिला, जिसे उसने शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अपलोड किया था। इस वीडियो में राजकुमार ने कहा कि मैं अपनी लाईफ से बहुत परेशान हूं। अगर मुझे कुछ होता है तो मैं नहीं चाहता की किसी लड़की या मेरे परिवार वालों का नाम आए। मेरी लाइफ में किसी लड़की का कोई चक्कर वगैरह नहीं है और न ही परिवार वालों से कोई परेशान है। इसलिए पुलिस द्वारा किसी को भी परेशान नहीं किया जाए। पुलिस का कहना है कि परिवार वालों के बयान होने के बाद ही फांसी लगाने के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।