Bhopal Fake Robbery Case: एक लड़की के दो चाहने वाले उसे छोड़ फंस गए उसके दीवाने

Share

फंसाने के लिए रची लूट की कहानी में सामने आई लव स्टोरी की रोचक कहानी, मारपीट कर लूट की झूठी कहानी की साजिश में शामिल नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार दो आरोपी फरार

Bhopal Fake Robbery Case
लूट की फर्जी कहानी में गिरफ्तार आरोपी जिन्होंने पीड़ित से लड़की के रिश्तों की वजह से मारपीट की थी।

भोपाल। लड़की को लेकर दो लड़कों की दीवानगी का रोचक मामला उजागर हुआ है। यह मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के पिपलानी थाना क्षेत्र का है। यह तब उजागर हुआ जब इलाके में लूट हुई। इस लूट की कहानी की पड़ताल जब निकलकर बाहर आई तो उसके सामने लड़की आई। उस एक लड़की के दो दीवाने थे। जिसकी वजह से कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी। जो पीटा था उसने फंसाने के लिए लूट की फर्जी कहानी (Bhopal Fake Robbery Case) गढ़ दी और पुलिस को बता दी। अब इस मामले में दोनों दीवानों की वजह से उनका परिवार परेशान हो गया। दोनों परिवार थाने के चक्कर काट रहा है।

पिपलानी पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि 23 जनवरी को विवेकानंद कॉलोनी में लूट की वारदात की एफआईआर दर्ज हुई थी। शिकायत कैलाश लोधी (Kailash Lodhi) ने दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि वह ईएमआई कलेक्शन कंपनी में रिकवरी का काम करता है। जब वह लघुशंका कर रहा था तब दो बाइक पर सवार लुटेरे आए और उससे 24 हजार रुपए छीन ले गए। पुलिस ने जांच की और फुटेज खंगाले तो कहानी में ट्विस्ट आना शुरु हो गया। वह पुलिस के कई जवाब सही तरीके से नहीं दे पाया। नतीजतन पुलिस ने उससे सख्ती बरती तो वह रोचक कहानी निकलकर सामने आई जिसकी पुलिस को उम्मीद भी नहीं थी।

यह भी पढ़ें:   Vyapam Scam : स्टेट कोटे की सीटें निजी कॉलेजों ने करोड़ों में बेची

यह थी असली वजह
मामले में मोड़ तब आया जब पुलिस सौरभ को कैलाश के सामने लेकर आई। सौरभ ने लूटपाट करने से इनकार कर दियां। इसके बाद पुलिस ने कैलाश पर सख्ती दिखाई। उसने बताया कि 19 जनवरी को आशीष उर्फ सौरभ के साथ उसका विवाद हो गया था। यह विवाद लड़की की वजह से हुआ था। हम दोनों उस लड़की को चाहते हैं। जांच के बाद पुलिस ने एचडीएफसी (HDFC Bank) कंपनी का ब्योरा निकाला। जिसमें पाया गया कि कैलाश ने लूट की रकम तो जमा की है।

अब दोनों फंसे
पुलिस ने लूट की इस झूठी कहानी के बाद आरोपी टैगोर नगर निवासी सौरभ (Saurabh Bhatia) पिता अशोक भाटिया उम्र 23 साल, एमपी नगर निवासी लबीर (Labir Singh) पिता माखन सिंह उम्र 20 साल, सागर निवासी राहुल (Rahul Vishwakarma) पिता लक्ष्मी विश्वकर्मा उम्र 19 साल और बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि कैलाश को सबक सिखाने के लिए उसके प्रभात पेट्रोल पंप के पास जहां पर उसका दफ्तर है। वहां से उसका पीछा किया। विवेवकानंद कॉलोनी में वह रुका तो उसको डंडो से मारपीट की गई। पुलिस को इस मामले में दो अन्य आरोपी राहुल कुशवाह एवं ब्रजेश की तलाश है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: वृद्धा की निर्मम हत्या करके लाश कुंए में फेंकी
Don`t copy text!