Bhopal Murder Case: रकम बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद चोरों ने अपने साथी को मारा

Share

बाल अपचारी समेत चार आरोपी गिरफ्तार, हत्या के बाद पटरी पर फेंक दिया था शव, पुलिस को पटरी पर मिला था क्षत विक्षत शव

Bhpal Murder Case
छोला मंदिर थाने में गिरफ्तार तीन आरोपी

भोपाल। (Bhopal News In Hindi) चोरी के बाद बरामद रकम के बंटवारे को लेकर पांच चोरों के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद में चार लोगों ने मिलकर अपने साथी की चाकू घोंपकर हत्या (Bhopal Brutal Murder Case) कर दी थी। फिर शव को घसीटकर पटरी पर फेंक दिया था। ताकि पुलिस को लाश मिले तो वह हादसा नजर आए। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के छोला मंदिर थाना क्षेत्र का है। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी बाल अपचारी है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है।

हत्याकांड (Bhopal Murder Case) का खुलासा करते हुए छोला मंदिर थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि 5 फरवरी को गौतम नगर थाना पुलिस को सूचना आई थी कि किसी युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शव हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया तो मालूम हुआ कि उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी। उसके शरीर पर आधा दर्जन से अधिक चाकू के वार किए गए थे। शव की पहचान रोहित धाकड़ (Rohit Dhakad Murder Case) पिता भगवान सिंह उम्र 25 साल के रुप में हुई थी। वह खजूरी सड़क इलाके के ग्राम तूमड़ा का रहने वाला था। गौतम नगर पुलिस को जांच में मालूम हुआ कि उसकी हत्या छोला मंदिर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर इलाके में हुई थी। फिर शव को घसीटकर लाकर वहां फेंका गया था। इस कारण घटनास्थल छोला मंदिर इलाके का होने की वजह से पुलिस ने केस डायरी छोला मंदिर थाना पुलिस को भेजी गई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शाजापुर से गिरफ्तार ईनामी बदमाश

छोला मंदिर थाना पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रोहित चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। वह जिन लोगों के साथ यह वारदातें करता था उनकी तलाश की गई। जांच में पता चला कि पवन पवार (Panan Pavar), प्रदीप साहू, अमन रैकवार (Aman Raikwar) इस वारदात में शामिल थे। पवन प्रेम नगर में रहता है जबकि अर्चना गैस गोदाम के पीछे रहता है। जबकि तीसरा आरोपी अमन रैकवार अटल अयूब नगर का रहने वाला है। चौथा आरोपी बाल अपचारी है। इन सबके बीच नशे में होने के दौरान चोरी की रकम बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में आरोपियों ने चाकू घोंपकर उसको मार डाला था। पुलिस ने बताया कि एक बाल अपचारी को बाल न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं तीन अन्य आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!