Bhopal Dowry Case: शादी के दो महीने बाद बुरी हुई बहू, ससुराल वालों ने भगाया

Share

घर वापसी के लिए बहू के परिजनों के सामने रखी कार और पैसे की डिमांड

Bhopal Dowry Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) शादी के महज दो महीने बाद ही बहू बुरी लगने लगी। उसके साथ मारपीट (Bhopal Crime) की जाने लगी। दहेज में दिया गया सामान (Bhopal Samachar) पर कब्जा कर लिया गया। इस पूरे विवाद की जड़ ननद थी जिसकी वजह से पूरा परिवार बर्बाद हो गया। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Dowry Case) की राजधानी भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर सास—ससुर, देवर और दो ननद के खिलाफ प्रताड़ना और दहेज (Bhopla Dowry Case) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़े: पत्नी को छोड़ मां—बाप को देकर भागा पति

तलैया पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि 25 वर्षीय युवती ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि वह ऐशबाग में रहती है। परिजनों ने उसकी शादी फतेहगढ़ स्थित सादाब खान (Sadab Khan) के साथ की थी। शादी के दौरान उसके ससुर अनवर अली (Anwar Ali), सास परवीन (Parvin) और बड़ी ननद हिना (Heena) उसको देखने आए थे। शादी से पहले परिवार ने कहा था कि उन्हें दहेज में कुछ नहीं चाहिए। जो भी देंगे वह अपनी बेटी को दे दीजिए। यह सुनकर मायके वालों ने शादी मेंं गृहस्थी के सामान के अलावा तीन तोला सोना साथ ही पति सादाब को एक मोटर साइकल दी थी। सादाब न्यू मार्केट में कपड़ों की दुकान पर काम करता है। ससुराल वालों ने शादी के दो महीने तक युवती को खुश रखा था। अचानक दो महीने बाद ननद हिना जिसकी शादी हो चुकी है। रोजाना उसका पति घर छोड़कर चला जाता था।

यह भी पढ़ें:   ICICI ATM Fraud: आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में चीटिंग 

यह भी पढ़े: भोपाल में दहेज प्रताड़ना के दो मुकदमे दर्ज

धीरे—धीरे उसने युवती के दहेज में दिए गए सामान में कमियां निकालना शुरू कर दिया। उसकी छोटी ननद जेबा भी हिना की बातों में आकर उसकी तरह परेशान करने लगी थी। जिसका युवती ने विरोध किया तो सादाब ने उसकी एक ना सुनी। अचानक 9 अप्रैल को युवती को दोनों ननदो और परवीन ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पति सादाब और घर के सभी लोगों ने उससे कहा की अगर उसे घर आना है तो वह उसके मायके से पैसे और एक कार लेकर आए। परिवार ने धमकी दी थी कि घर में वह तभी आ सकेगी। परवीन, हिना और जेबा का बोलना था कि वह उसके भाई के लिए दूसरी बहू लेकर आएंगे जो देखने में सुंदर होगी। इसके बाद भी युवती और परिजन ससुराल वालों से विनती करते रहे। लेकिन, ससुराल वालों ने उसकी एक नहीं सुनी। जिसके बाद युवती तलैया थाने पहुंची और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी पति सादाब खान, ससुर अनवर अली, सास परबीन, देवर साजेब, ननद हिना और जेबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पत्नी की आत्महत्या से सदमे में आए पति ने भी फांसी लगाई

 

Don`t copy text!