Bhopal Shot: यह है राजधानी के हालात, बिना बात मार दी गोली

Share

मुकदमा तो दर्ज कर लिया पर कारणों के तह तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

Bhopal Shot
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) यह है राजधानी भोपाल के हालात जहां बिना बात ही गोली मार (Bhopal Shot) दी गई। यह हम नहीं कह रहे बल्कि पुलिस का दावा है। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के गोविंदपुरा इलाके का है। खबर है कि मामला राजनीतिक रंजिश से जुड़ा है। जिसमें पुलिस कुछ बोलने से बच रही है। वह पूरे प्रकरण को ऐसे सामान्य दर्शाने का प्रयास कर रही है जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है। लेकिन, आरोपियों को दबोचने में अब तक कामयाब नहीं हुई है।

यह भी पढ़े: पूर्व विधायक के ऑफिस में चली गोली

गोविंदपुरा पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि दो गुटों की लड़ाई में राकेश साहनी (Rakesh Sahani) पिता लखेंद्र उम्र 22 साल को गोली लगी है। पुलिस ने एफआईआर रितिक साहनी (Hrithik Sahani) की शिकायत पर दर्ज की है। उसने बताया कि वह जय हिंद नगर बरखेड़ा में रहता है। वह फ्लावर डेकोरेशन का काम करता है। घटना वाले दिन उसके दोस्त संदीप नागर (Samdip Nagar), रिषभ साहनी (Rishab Sahani), शेख आसिफ (shekh Asif) शाम पांच बजे डिस्पेन्सरी के पास बरखेड़ा में खड़े होकर बात कर रहे थे। उसी समय रवि वाडेकर (Ravi Wadekar) और उसके अन्य साथी आए। वे राकेश को मारने लगे उसी समय उसका छोटा भाई रिषभ आया बीच बचाव करने लगा। किसी तरह विवाद शांत हुआ और सब घर लौट आए। कुछ देर बाद शाम करीब 05.30 बजे घर के सामने आरोपी रवि वाडेकर ओर उसका बडा भाई मनोज वाडेकर उसके अन्य साथी लड़कों को लेकर आ गया था। आरोपियों ने आते ही उसे पकड़कर हाथ मुक्कों से पीटने लगे। उसके चिल्लाते ही उसके बड़े पापा का लड़का राकेश साहनी बचाने आया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: यति ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम का ताला तोड़ा फिर डीवीआर निकाला 

यह भी पढ़े: दलित किसान को मारी गोली

आरोपी ने रितिक को पीटना छोड़कर वहां पहुंचे राकेश साहनी को गोली मार दी। गोली मारने वाला आरोपी राजू वाडेकर है। गोली राकेश के दाहिने तरफ गाल पर लगी है। उसको गंभीर हालत में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना एम्स अस्पताल से पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी रवि वाडेकर, मनोज वाडेकर, राजू वाडेकर व अन्य की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई प्रेम सिंह के पास हैं। प्रेम सिंह पूरे मामले की जांच और कारणों का पता लगाने में कामयाब नहीं हुए हैं। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की अभी ठोस वजह पता नहीं चली है। इधर, सूत्रों ने बताया कि गोली मारने के पीछे राजनीतिक रंजिश है। जिसको बताने में पुलिस गुरेज कर रही है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!