भोपाल के चार थाना क्षेत्रों के सूने मकानों में चोरों का धावा, सोने—चांदी के जेवर—नकदी समेत 15 ख रुपए का माल चोरी
भोपाल। (Bhopal Crime News) आप यकीन नहीं करेंगे। लेकिन, यह सच है। चोर 3.5 लाख रुपए केश और जेवरात (Bhopal Crime) ले गए। मामला (Bhopal Theft) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चार थाना क्षेत्रों का है। चोर करीब 15 लाख रुपए का माल (Bhopal Loot) ले गए हैं। इसमें लगभग 12 तोला सोना और सवा दो किलो चांदी भी शामिल है। चोरी के वारदात की यह घटनाएं (Bhopal Hindi Samachar) पिपलानी, कोलार, चूना भट्टी और हबीबगंज इलाके की है। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है। लेकिन, चोरों का सुराग नहीं मिला है।
पिपलानी पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि शिकायत मोहम्मद मेहमूद शेख ने की है। वे पिपलानी थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी जेके रोड पर डेंटिंग—पेंटिंग की दुकान है। वह परिवार के साथ 8 तारीख शनिवार को रायसेन गए हुए थे। दो दिन बाद बेटा मशकूर घर पहुंचा था। उसने देखा की घर का ताला टूटा है। अंदर जाने पर देखा कि घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। चैक करने पर पता चला कि 7 तौला वजनी दो सोने के हार, 3 तौला वजनी सोने की झुमकी, दो किलो वजनी चांदी के जेवरात, धान खरीदी के लिए रखे नगद 2.4 लाख केश चोरी चले गए हैं। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी। पुलिस ने सीधा मामला दर्ज करने की बजाय देहाती नालसी पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल परिवार ने चोरी गई कुल संपत्ति का खुलासा नहीं किया है। वह जांच के बाद साफ हो पाएगा। हालांकि चोरी को करीब 10 लाख रुपए का माना जा रहा है।
इधर, कोलार पुलिस ने बताया कि हरेंद्र पटेल के सूने मकान पर चोरों ने धावा बोला। हरेंद्र ने बताया कि साई नाथ कॉलोनी कोलार में उसके दोस्त और बहन के साथ वह रहता है। उसकी जुमेराती में आकाश बुक्स नाम से वह दुकान चलाता है। दुकान का कलेक्शन लाकर दूसरे दिन बैंक में जमा कर देता है। घटना वाली रात शनिवार होने की वजह से दुकान से 1 लाख 10 हजार रूपए का कलेक्शन लेकर रात घर आ गए थे। दूसरे दिन रविवार होने के कारण केश बैक में जमा नहीं हो पाया था। इसी दौरान शाम करीब 6 बजे दोस्त के साथ बाजार गया था। बहन भी उसके दोस्त से मिलने चली गई थी। बहन को लगा वह जल्द ही आ जाएगा। इसलिए वह घर का ताला बंद करके नहीं गई थी। कुछ देर बाद वह सभी घर लौट आए थे। घर का कोई सामान इधर—उधर नहीं था। इसलिए किसी को शक नहीं हुआ। रात करीब 11 बजे किसी काम से बहन ने अलमारी खोली तो देखा कि उसका अंदर का लॉक टूटा हुआ है। उसमें रखे 1 लाख 10 हजार रूपए केश और पास में रखी सोने की चेन गायब है। इसके बाद उन्होंने कोलार पुलिस को घटना कि जानकारी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://www.thecrimeinfo.com/world-crime/trump-confirms-death-of-al-qaeda-heir-hamza-bin-laden/
चूना भट्टी पुलिस ने बताया कि नितिन पाठक के सूने मकान पर चोरों ने धावा बोला। वे सी—सेक्टर शाहपुरा में रहते हैं। पाठक भूमि एवं जल प्रबंध संस्थान वाल्मी में लैब टेक्नीशियन हैं। घटना के वक्त वे परिवार के साथ पूणे गए थे। चोर कमरे में रखी अलमारी से सोने—चांदी के जेवर समेत 15 से 18 हजार रूपए नगदी चोरी कर ले गए हैं। इसी तरह तुलसी नगर निवासी अजय श्रीवास्तव के मकान में चोरी की घटना हुई है। अजय एलआईसी एजेंट है और पत्नी कृषि विभाग में नौकरी करती है। वे परिवार के साथ शिर्डी गए हुए थे। चोर सोने—चांदी के जेवर समेत करीब 60 हजार रुपए का माल चोरी कर ले गए हैं।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।