क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी ने किया हंगामा, जानिए शमी और हसीन जहां के बीच क्या हैं विवाद

Share

2018 में मोहम्मद शमी की जिंदगी में आया भूचाल

हसीन जहां और मोहम्मद शमी, फाइल फोटो

अमरोहा। रविवार रात एक बार फिर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सुर्खियों में आ गई। वो मोहम्मद शमी के पैतृक घर पहुंची और जमकर हंगामा किया। उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सहसपुर अलीनगर में शमी का घर हैं। अपनी बेटी बेबो को लेकर हसीन जहां शनिवार को घर पहुंची थी। जहां शमी की मां और भाई से हसीन जहां का विवाद हो गया। हसीन ने खुदकों एक कमरे में बंद कर लिया। उसके बाद लंबे समय तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल शांत कराया। सोमवार को पुलिस ने हसीन जहां को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः पांच सौ बलात्कार के बाद भूल गए गिनती

चीयर गर्ल को दिल दे बैठें शमी

हसीन जहां से शमी की पहली मुलाकात 2012 में हुई थी। आईपीएल में हसीन जहां चीयर गर्ल थी। उन्हें मिलकर शमी दिल दे बैंठे। जिसके बाद शुरु हुआ प्रेम-प्रसंग दो साल चला और 2014 में दोनों ने शादी कर ली। अब थोड़ा फ्लैश बैक मे जाते है कि आखिर कौन हैं हसीन जहां?  हसीन जहां की पहली शादी 2002 में हुई थी। एक परचून की दुकान चलाने वाले शैफुद्दीन ने उन्हें तब प्रपोज किया था जब वो 10 वीं में पढ़ती थी। 8 साल तक हसीन जहां शैफुद्दीन की पत्नी बनकर रहीं। जिनसे उन्हें दो बेटियां है। 2010 में हसीन ने शैफुद्दीन से तलाक ले लिया। जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी मोहम्मद शमी से की। लेकिन उन्होंने शमी को पहली शादी के बारे में कुछ नहीं बताया था। एक इंटरव्यू में शमी ने इस बात को कबूल करते हुए बताया था कि उन्हें हसीन जहां की पहली शादी की जानकारी नहीं थी। उसने अपनी बेटियों को कजिन की बेटियां बताया था। लेकिन पता चलने के बाद भी शमी हसीन से ही प्यार करते थे।

यह भी पढ़ें:   Bulandshahr Molestation Case: मनचलों की वजह से युवती की सड़क दुर्घटना में मौत

2018 में शमी की जिंदगी में आया भूचाल

10 अप्रैल 2018 को हसीन जहां अचानक सुर्खियों में आ गई। उन्होंने मोहम्मद शमी और उनके परिजनों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। साथ ही शमी के बड़े भाई पर दुष्कर्म का आरोप भी लगाया। हसीन जहां का कहना है कि शमी के अन्य देशों की महिलाओं के साथ भी संबंध रहे है। इंदौर-भोपाल की लड़कियों से भी शमी अश्लील बातें करते है। बता दें कि हसीन जहां चैटिंग के कुछ स्क्रीन शाट्स भी वायरल किए थे। पत्नी ने शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाया था। जिसके बाद मोहम्मद शमी की जिंदगी में भूचाल आ गया। उनके करियर पर बन आई थी। हालांकि जांच के बाद बीसीसीआई ने शमी को फिक्सिंग के आरोपों पर क्लीनचिट दे दी थी। लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन तमाम विवादों के बाद शमी के घरवालों ने हसीन को घर से निकाल दिया था।

Don`t copy text!