Zee News के संपादक सुधीर चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज

Share

गैर जमानती धाराओं के तहत दर्ज की गई एफआईआर

सुधीर चौधरी, संपादक, जी न्यूज

नई दिल्ली। FIR Against Sudhir Chaudhary जी न्यूज (Zee News) के संपादक (editor-in-chief) सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) के खिलाफ केरल पुलिस (Kerala Police) ने मामला दर्ज किया है। रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) के बाद अब जी न्यूज के सुधीर चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई है। चौधरी पर भी अपने टीवी शो के जरिए सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने और समुदाय विशेष के लोगों को टारगेट करने का आरोप है। बता दें कि सुधीर चौधरी जी न्यूज पर प्रासरित होने वाले डेली न्यूज एंड एनालिसिस (डीएनए) शो को होस्ट करते है। केरल पुलिस ने चौधरी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

एफआईआर के मुताबिक शिकायतकर्ता ने 11 मार्च को प्रसारित किए गए डीएनए शो पर आपत्ति ली है। इस कार्यक्रम में सुधीर चौधरी ने जिहाद का चार्ट प्रस्तुत किया था। चौधरी ने जिहाद के प्रकार बताए थे। उन्होंने एक चार्ट की मदद से जिहाद के विभिन्न रूपों की व्याख्या की है। चौधरी ने दावा किया कि जिहाद के दो प्रकार हैं – हार्ड जिहाद और सॉफ्ट जिहाद।

यह भी पढ़ेंः अर्णब गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की 12.30 घंटे पूछताछ

चौधरी के अनुसार हार्ड जिहाद में शामिल हैं – जनसंख्या जिहाद, लव जिहाद, भूमि जिहाद, शिक्षा जिहाद, पीड़ित जिहाद और प्रत्यक्ष जिहाद। चौधरी ने कहा, दूसरी ओर नरम जिहाद में शामिल हैं – आर्थिक जिहाद, इतिहास जिहाद, मीडिया जिहाद, सिनेमा और गीत जिहाद और धर्मनिरपेक्ष जिहाद।

खुद ट्वीट की एफआईआर की कॉपी

सुधीर चौधरी का ट्वीट

चौधरी ने खुद एफआईआर ट्वीट की, जिसमें उन्होंने पुलिस पर व्यंग्य करते हुए कहा, “असुविधाजनक तथ्यों को उजागर करने का पुरस्कार। मीडिया के लिए एक स्पष्ट संदेश। यदि आप दशकों पुरानी छद्म धर्मनिरपेक्ष लाइन को नहीं छोड़ते हैं तो आप सलाखों के पीछे रहेंगे।

यह भी पढ़ें:   एनआईए ने क्लीन चिट दी अब राज्य सरकार की एसआईटी करेगी जाँच

‘साथ ही उन्होंने लिखा कि ये जम्मू के जमीन जिहाद, केरल के लव जिहाद, सीएए के विरोध में पीएफआई की फंडिंग और शाहीन बाग में घुसने की हिम्मत दिखाने की कीमत है।’

यह भी पढ़ेंः अर्णब गोस्वामी पर पुलिस को धमकाने का आरोप, नई एफआईआर दर्ज

वहीं मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सुधीर चौधरी के समर्थक और विरोधियों के बीच जंग शुरु हो गई है। तरह-तरह के ट्वीटर ट्रेंड चल रहे है।

Don`t copy text!