Lockdown में सहन नहीं हो रही शराबबंदी, दुकान की शटर तोड़ शराब चुरा ले गए बदमाश

Share

शराब न मिलने से आत्मघाती कदम भी उठा रहे लोग

सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली। Delhi News देशभर में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान शराबबंदी की वजह से तरह-तरह की घटनाएं सामने आ रही है। पूरे देश में शराब की दुकाने (Liquor Store) बंद है, लिहाजा शराबियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। ऐसे में शराब के आदी हो चुके लोग आत्महत्या (Suicide) जैसे कदम भी उठा रहे है। केरल में आत्महत्या के मामले आ चुके है। तो वहीं छत्तीसगढ़ में तीन युवकों ने शराब की जगह सर्जिकल स्पिरिट (Surgical Spirit) पी लिया था, जिससे दो युवकों की मौत हो गई थी। वहीं उत्तर प्रदेश से सैनेटाइजर पीने की घटना भी सामने आ चुकी है। शराबबंदी की वजह से अब चोरी की घटनाएं भी सामने आने लगी है। बदमाश अब शराब दुकानों को निशाना बना रहे है।

ताजा मामला दिल्ली से सामने आया है। जहां देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के बीच कुछ अज्ञात लोग यहां एक शराब की दुकान का ताला तोड़कर घुस गए और शराब की बोतलें चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि शनिवार सुबह गश्त के दौरान उसने पाया कि उत्तर दिल्ली के रोशनारा रोड (Roshnara Road) पर शराब की दुकान (Liquor Shop) का शटर टूटा हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शराब की दुकान का शटर जबरन तोड़ा गया और शराब की कुछ बोतलें तथा पेटियां चुरा ली गई।’’ उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी पुलिस थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र के सोलापुर (Solapur) से ऐसी ही घटना सामने आई थी। 31 मार्च को लॉकडाउन के बीच सोलापुर में अज्ञात व्यक्तियों ने शराब की एक दुकान में सेंधमारी कर शराब और पचास हजार रुपये चोरी कर लिए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोलापुर के विजापुर नाके में सोमवार रात को हुई और इलाके में गश्त लगाते पुलिस के एक दल ने इसे देखा। जानकारी के मुताबिक चोरों ने शराब की दुकान की दीवार तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें:   Delhi Murder Case: ड्यूटी से लौट रहे हेड कांस्टेबल ने साथी को गोली मारी, मौत
Don`t copy text!