15 दिसंबर 2019 की रात यूनिवर्सिटी में घुसी थी दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली। Delhi Police Brutally Beaten Students of Jamia Millia Islamia University दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) में घुसकर छात्रों की पिटाई करने का वीडियो (Video) सामने आ गया है। इस वीडियो में पुलिस के उस बर्बर चेहरे को उजागर कर दिया है, जिसे जांच के नाम पर अब तक छिपाएं रखा था। सोशल मीडिया पर सीसीटीवी कैमरे का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी लाइब्रेरी (Library) में घुसकर छात्रों पर लाठियां बरसाते नजर आ रहे है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की जामिया कार्डिनेशन कमेटी ने वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। वीडियो को देखने के बाद ट्विटर पर लोग दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाल रहे है। ट्विटर पर #ShameonDelhiPolice #JamiaViolence ट्रेंड हो रहा है।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो 15 दिसंबर 2019 की उस काली रात का है, जब दिल्ली पुलिस यूनिवर्सिटी में दाखिल हुई थी। नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करने पर छात्रों को बुरी तरह पीटा गया था। इस पिटाई में मिनाजुद्दीन नाम के छात्र की आंख भी फूट गई थी। इस पिटाई के बाद दिल्ली पुलिस पर तमाम आरोप लगे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जांच के नाम पर छात्रों के आरोपों से इतिश्री कर ली गई। लेकिन दो महीने बाद सामने आए वीडियो ने पुलिस की करतूत उजागर कर दी है। देखिए पुलिस की बर्बरता का वीडियो
जनता की रक्षा में तैनात पुलिस जब सत्ता की कठपुतली बन जुल्म पर उतारू हो जाये, तो समझ लीजिये कि अब लोकतंत्र खत्म हो चुका है और तानाशाही चरम पर है। मैंने किसी लाइब्रेरी में पुलिस कि ऐसी बर्बरता नहीं देखी है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए। 1/2 pic.twitter.com/f9BwwwYZh2
— Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) February 16, 2020
अब एक बार फिर जांच की बात ही सामने आई है। वीडियो पर हल्ला मचने के बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (क्राइम) प्रवीर रंजन सामने आए है। उन्होंने कहा कि ‘’हमने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (पुस्तकालय) के नवीनतम वीडियो (15 दिसंबर) का संज्ञान लिया है। जो अब सामने आया है, हम इसकी जांच करेंगे।‘’ सवाल ये उठता है कि पिछले दो महीने से पुलिस क्या कर रही थी ? सुनिए उस छात्र की दास्तां जिसकी आंख फूट गई।
Mohammed Minajuddin, a LLM student of #Jamia has lost vision in his left eye. He wasn't protesting but studying in the library when Police forcefully entered & mercilessly thrashed many students including him.#JamiaViolence #ShameOnDelhiPolice pic.twitter.com/mGldeM5r8x
— Tanveer (@TanveerAnas) February 16, 2020
देश से माफी मांगे गृह मंत्री
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि ‘’जनता की रक्षा में तैनात पुलिस जब सत्ता की कठपुतली बन जुल्म पर उतारू हो जाये, तो समझ लीजिये कि अब लोकतंत्र खत्म हो चुका है और तानाशाही चरम पर है। मैंने किसी लाइब्रेरी में पुलिस कि ऐसी बर्बरता नहीं देखी है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए। और ऐसी ज़ुल्मी पुलिस का बचाव करने के लिए गृह मंत्री को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।