Chhattisgarh : शराब नहीं मिली तो 3 युवकों ने पी लिया सर्जिकल स्पिरिट, 2 की मौत

Share

स्पिरिट को शराब समझकर पी गए युवक

सांकेतिक फोटो

रायपुर। Raipur कोरोना महामारी (Coronavirus) के चलते देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) का सख्ती से पालन किया जा रहा है। ऐसे में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद है। लिहाजा शराबियों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। हाल ही केरल से कुछ मामले सामने आए थे। वहां शराब न मिलने पर लोग आत्महत्या तक करने लगे है। अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी कोरोनाबंदी का साइड इफेक्ट सामने आया है। शराब न मिलने की वजह से राजधानी रायपुर में तीन युवकों ने सर्जिकल स्पिरिट (surgical spirit) ही पी लिया। जानकारी के मुताबिक युवक स्पिरिट को शराब समझकर पी गए। जिससे दो युवकों की मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ेंः नग्न होकर घर से निकला क्वारंटाइन युवक, महिला को दांतों से काटा, मौत

लॉकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ में शराब की दुकाने और बार आगामी 7 अप्रैल तक पूरी तरह बंद कर दिए गए है। घटना मंगलवार रात की है। जब गोलबाजार थाना इलाके में तीन लोगों ने स्पिरिट का सेवन किया। गोल बाजार पुलिस (Golebazar police station) ने बताया कि 40 वर्षीय अजय कुंजम (Ajay Kunjam), 42 वर्षीय असगर हुसैन (Asgar Hussain) और 39 वर्षीय दिनेश समुद्रे (Dinesh Samudre) ने मंगलवार रात सर्जिकल स्पिरिट को शराब समझकर पी लिया था। जिसके बाद उनकी हालत खराब होने लगी थी। स्पिरिट पीने की वजह से हुसैन और समुद्रे की मौत हो गई, वहीं कुंजम की हालत गंभीर बनी हुई है। एक की मौत घर पर ही हो गई थी, वहीं दूसरे ने बीआर आंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:   Shameful : पिकनिक के बहाने छात्राओं को घर ले जाकर की अश्लील हरकत, 7 शिक्षक गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः शराब समझकर सैनेटाइजर पी गया बंदी, मौत

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मृतकों के घर पहुंची। पुलिस ने एक मृतक के घर से स्पिरिट की खाली बोतल भी बरामद की है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। पुलिस ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ितों ने मेडिकल से सर्जिकल स्पिरिट खरीदा होगा। जिसे वो शराब की तरह पी रहे थे।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!