Mahasamund Murder Case : मोबाइल पर बात करती रहती थी लड़की, बाप ने हत्या कर नाले में फेंक दी लाश

Share

पुलिस ने 15 दिन में सुलझाई हत्या की गुत्थी

सांकेतिक फोटो

महासमुंद। Mahasamund Murder Case छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक लड़की की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 19 वर्षीय लड़की की हत्या उसके पिता ने ही की थी। पुलिस ने रविवार को मामले का खुलासा किया। सुलोचना दीवान (Sulochana Diwan) नाम की लड़की का शव एक फरवरी को एक नाले से बरामद किया गया था। जिसके बाद से पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही थी। कई बार पूछताछ के बाद शनिवार को पुलिस ने सुलोचना के पिता संतोष दीवान (Santosh Diwan 42) को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल (SP Jitendra Shukl) ने बताया कि आरोपी संतोष दीवान (42) को यहां कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र स्थित उसके आवास से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। दीवान की बेटी सुलोचना दीवान का शव शहर के बाहरी इलाके में एक फरवरी को एक नाले से बरामद हुआ था। उसके सिर पर चोट के कई निशान थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः वीडियो में देखिए कैसे जामिया में घुसकर पुलिस ने की थी छात्रों की पिटाई

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान चोवाराम नाम के एक व्यक्ति से पूछताछ की गई, जो मृतका का करीबी दोस्त बताया जा रहा है। चोवाराम के मुताबिक लड़की के पिता उसके चरित्र पर शक करते थे और उसे मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करने देते थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पत्थर से मार कर अपनी बेटी की हत्या करने की बात कबूल कर ली है।

यह भी पढ़ें:   MP Scam News: एमपी में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जीवाड़ा उजागर

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!