जॉनसन बेबी शैम्पू से हो सकता है कैंसर, बाल आयोग ने बिक्री पर लगाई रोक

Share

जॉनसन बेबी पाउडर के सैंपल की जांच भी जारी

फाइल फोटो

नई दिल्ली। अगर आप अपने बच्चों को जॉनसन बेबी शैम्पू से नहलाते हैं तो ये खबर आपकों सावधान करने के लिए हैं। अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के उत्पाद बेबी शैम्पू के इस्तेमाल से कैंसर हो सकता है। लिहाजा भारत में इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि बेबी शैम्पू की बिक्री पर रोक लगा दी जाए और मार्केट से इस उत्पाद को हटा दिया जाए। आयोग ने ये फैसला राजस्थान के ड्रग कंट्रोलर की रिपोर्ट के आधार पर सुनाया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जॉनसन बेबी शैम्पू में कैंसरकारी तत्व मौजूद हैं। जिसके इस्तेमाल से कैंसर हो सकता है। चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आऩे के बाद बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जॉनसन एंड जॉनसन के अन्य प्रोडक्ट जैसे पावडर की रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपने के निर्देश भी दिए है। हालांकि कंपनी ने इन आरोपों को नकारा है।

ये भी पढ़ेंः गौतम गंभीर के खिलाफ मामला दर्ज, बिना अनुमति की थी रैली

इससे पहले भी जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ कार्वराई हो चुकी है। विदेश में हुए कुछ मामलों में कंपनी को करोड़ों रुपए जुर्माना भी भरना पड़ा है। हिमाचल प्रदेश में भी जॉनसन बेबी पाउडर के सैंपल कलेक्ट किए गए थे। दावा था कि उसने में भी कैंसरकारी तत्व है। हालांकि कंपनी ने दावा किया था कि 1 लाख लोगों पर पाउडर टेस्ट किया गया है लेकिन उससे कैंसर होने का दावा झूठा है।

यह भी पढ़ें:   Swami Chinmayanand Case : अखाड़ा परिषद ने किया समर्थन, दुष्कर्म के आरोप को बताया साजिश
Don`t copy text!