Bhopal News: पत्नी आना नहीं चाहती थी तो पति ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: बिहार से मजदूरी के लिए आए व्यक्ति ने साइट में फांसी लगाई

Bhopal News
छोला मंदिर थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के छोला मंदिर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाई है। वह काम करने बिहार से भोपाल आया था। उसके साथ पत्नी नहीं आई थी। वह चाहता था कि पत्नी भी उसके साथ आए। लेकिन, वह आने को राजी नहीं थी। इसलिए वह परेशान चल रहा था। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को इस मामले में परिजनों के बयान दर्ज किया जाना बाकी है।

पीएम के लिए शव भेजा गया

छोला मंदिर थाना पुलिस के अनुसार 20 दिसंबर की सुबह साढ़े आठ बजे अनिल धाकड़ (Anil Dhakad) ने एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। वह ठेकेदारी का काम करता है। उसके ही अधीन सलाउद्दीन अंसारी पिता बशीर खान उम्र 34 साल काम करने आया था। वह ग्राम टिकेता तुरकानिया बिहार (Bihar) का रहने वाला था। सलाउद्दीन अंसारी (Salauddin Ansari) दालमिल के पास निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। यहां रजनी बाई (Rajni Bai) का मकान बन रहा है। इसी मकान में वह मिस्त्री का काम करता था। सलाउद्दीन अंसारी चाहता था कि पत्नी भी उसके साथ रहे। पत्नी आना नहीं चाहती थी। इस बात को लेकर वह परेशान चल रहा था। उसने फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या की थी। हालांकि पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 85/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच हवलदार युसूफ खान (HC Yusuf Khan) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Brutal Murder: आठ साल के बच्चे की लाश में दफ्न था ऐसा राज

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!