आग में कूदी महिलाएं तो हवा में चलाकर दिखा दी बाइक

Share

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 23वीं बटालियन की जाबांज महिला दस्ते ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, डीजीपी वीके सिंह ने किया पुरस्कृत

भोपाल। मुसीबत में महिलाएं आग में भी कूद सकती है। हवा में कई फीट उपर बाइक भी चला सकती है। यह सारा नजारा दर्जनों जाबांज महिलाओं ने करके दिखाया। यह महिलाएं 23वीं बटालियन की जाबांज महिलाओं ने करके दिखाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीपी वीके सिंह थे।

जानकारी के अनुसार महिला जांबाजो ने के सुपर बाईक पर स्टंट करके दिखाया। वहीं श्वान दस्ते ने भी हैरत अंगेज करतब दिखाए। लगभग साढ़े चार किलो वजनी रायफल थामकर तीन दर्जन महिला जाबांजो ने साइलेंट वेपन ड्रिल का प्रदर्शन किया। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में जनता की तालियां भी देखने को मिली। साइलेंट वेपन ड्रिल में एसएएफ की 22 से लेकर 58 वर्ष आयु वर्ग की तीन दर्जन बहादुर महिलाओं ने हिस्सा लिया था। एसएएफ की महिला जाबांजो ने आग के बीच छलांग लगाकर यह दिखाया कि महिला शक्ति पुरूषों से कमतर नहीं है। साइलेंट ड्रिल के अंत में महिला जाबांजो ने दो समूहो में बटकर राष्ट्रीय ध्वज व अपनी यूनिट का ध्वज फहराया।

श्वान ने सैल्यूट मारा

Police Dog

बाइक से स्टंट करती महिला जवान और दूसरे चित्र में अपना करतब दिखाता खोजी श्वान
एसएएफ की महिला बाईकर्स में निधि भट्ट और पूजा सिंह ने सबको रोमांचित किया। दोनों जांबाजों ने मोटर सायकिल को मिट्टी के टीले पर चढ़ाकर लगभग 15 फीट की छलांग लगाई। निधि व पूजा सहित उनकी अन्य महिला साथी बाईकर्स ने कभी एक पैर पर खड़े होकर तो कभी दोनों हाथ छोड़कर बाईक से जब फर्राटे भरे तो दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गये। मालूम हो अभी तक पैरा मिलिट्री फोर्स और सशस्त्र सेनाओं के जवान ही ऐसे करतब दिखाते रहे हैं। एसएएफ की 23 वी वाहिनी की महिलाओं ने उसी तर्ज पर करतब दिखाकर यह साबित कर दिया है कि वे भी महिला सशक्तिकरण की अगुआ हैं। श्वान दस्ते में शामिल विभिन्न नस्लों के 10 श्वान(डॉग) के करतब देखते ही बने। आरंभ में दो डॉग गुलदस्ते लेकर आये और मुख्य अतिथि डीजीपी विजय कुमार सिंह और एडीजी एसएएफ विजय यादव को भेंट किया। इसके बाद प्रशिक्षित डॉग ने गंध सूघकर मादक पदार्थ और विस्फोटक पदार्थ खोजकर बताये।

यह भी पढ़ें:   BIG BREAKING : आयकर छापे में बाधा पहुंचाने वाले अफसर नपेंगें

हर्ष फायर के साथ कार्यक्रम संपन्न
डीजीपी ने श्वान दस्ते में शमिल सभी डॉग व उनके प्रशिक्षकों को मैडल प्रदान किये। इससे पहले सिंह ने महिला टुकड़ी की सलामी ली। कार्यक्रम के दौरान आसमान में छोड़े गये रंगीन गुब्बारों और हर्ष फायर ने वातावरण को खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम में एडीजी पवन जैन, अरुणा मोहन राव, अनुरांधा शंकर, विजय कटारिया, डीसी सागर समेत कई अन्य अफसर मौजूद थे।

Don`t copy text!