डीएनसी के लिए भर्ती महिला की मौत

Share

परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

ग्वालियर। जिले के एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला की मौत हो गई। उसे परिवार ने डीएनसी के लिए नर्सिग होम में भर्ती कराया था। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। जिसके बाद डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ मौके से भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटना ग्वालियर के डॉ.कौल नर्सिंग होम की है। यहां इलाज के लिए रागिनी अग्रवाल को भर्ती कराया गया था। उसकी मौत की खबर मिलने के बाद परिवार ने हंगामा कर दिया। परिवार डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। सूचना मिलने पर कंपू का थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वास्तविक वजह सामने आ सकेगी। रिपोर्ट मिलने के बाद प्रकरण की जांच मेडिकल काउंसिल से कराई जाएगी। जिसके बाद डॉक्टर पर मामला दर्ज करने के बिंदु पर लोक अभियोजक से पुलिस राय लेगी। फिलहाल मामले की जांच आगे बढ़ाने के लिए परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस ने हंगामे को लेकर भी जांच शुरू कर दी है। इसके लिए नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस नर्सिंग होम की पात्रता की भी जांच कर रही है।

ग्वालियर जीआरपी ने जब्त की चांदी

लोकसभा चुनाव को देखते हुए चल रही चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है। उसके कब्जेसे पुलिस को 12 किलो चांदी मिली है। इस चांदी के वह दस्तावेज पेश नहीं कर सका है। जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति से चांदी जब्त हुई है उसका नाम सूर्य प्रकाश जैन है। जैन दतिया का रहने वाला है। उसका कहना था कि वह चांदी बेचने के लिए ग्वालियर आया था। पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी आयकर विभाग के अलावा चुनाव आयोग को दे दी है। फिलहाल चांदी जब्त करके कार्यपालिक दंडाधिकारी को जमा करा दिया गया है। बिल पेश करने पर उसे सौंपने का निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:   ऐसे फोल्ड करके लाता था हथियार मानो मोबाइल हाथ में रखा हो
Don`t copy text!