अलग-अलग कमरों में मिली लाश, वन विभाग के रिटायर कर्मचारी की निर्मम हत्या
भोपाल। टीटी नगर पुलिस को एक घर में एक साथ दो लाश मिली है। शव की पहचान पति-पत्नी के रूप में हुई है। पुलिस को पहले आत्महत्या का मामला लगा। लेकिन, शव की जांच हुई तो पता चला कि पत्नी का गला रेता है और पति के सिर पर भारी वस्तु मारकर सिर फोड़ दिया गया। लाश पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गये हैं।
टीटी नगर पुलिस के मुताबिक 63 वर्षीय डालचंद रजक मकान नंबर 217 प्रियदर्शनी नगर में किराए से रहते थे। उनके साथ पत्नी बेटी बाई (58) और बेटी नेहा रहती हैैं। डालचंद वन विभाग से रिटायर्ड हुए थे। बेटी नेहा एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैै। बुधवार सुबह बेटी नौकरी पर चली गई थी। शाम करीब साढ़े छह बजे टीटी नगर पुलिस को सूचना मिली कि डालचंद और उनकी पत्नी बेटी बाई की किसी ने हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही सीएसपी उमेश तिवारी, टीआई वीरेंद्र सिंह चौहान स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए रवाना किया। पुलिस ने हत्या के उपयोग किए चाकू और बट्टे को जब्त किया है।
मृतक डालचंद रजक बीते वर्ष 2018 में ही सेवानिवृत्त हुए थे। रिटायर्ड होने पर उन्हें 18 लाख रुपए मिले थे। दो माह पहले ही वे प्रियदर्शनी नगर में ओमेश चौरीवार के मकान नंबर 217 में किराए से रहने पहुंचे थे। इसी घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर डालचंद का मकान बन रहा है। बीते दिसंबर माह से उसका काम शुरू हुआ था। वर्तमान में घर में पीओपी चल रहा था। मकान का ठेका कोलार निवासी सतीश को दिया था।
इस हालत में थे शव
बुधवार शाम साढ़े पांच बजे पीओपी करने वाला राकेश अहिरवार घर की चाबी देने डालचंद के पास पहुंचा था। घर का दरवाजा खुला था, अंदर बेड पर डालचंद लेटे थे। काफी आवाज देने के बाद राकेश लौट गया। राकेश ने बताया दोबारा वह करीब छह बजे गया, तब भी वही स्थिति थी। तभी डालचंद के एक दोस्त आ गए, तब वे दोनों अंदर पहुंचे तो डालचंद बेड पर अचेत हालत में पड़े थे। अंदर जाकर देखा पत्नी बेटी बाई लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी थी।
करीबी पर शक
रिश्तेदार मनीष रजक ने पुलिस को बताया है कि बड़े पापा ने एक चैक ठेकेदार को सतीश को दिया था, लेकिन वह बाउंस हो गया। बुधवार दोपहर एक बजे मनीष बड़े पापा के घर पहुंचा था। तब डालचंद बोले कि बैैंक चलना है कि खाते से कुछ रकम गायब हुई है। पुलिस का मानना है कि हत्या कांड में कोई करीबी है। जिसको पति-पत्नी जानते थे। पुलिस ने फिंगर प्रिंट रिकवर किये हैं जिसका मिलान होने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी।