थल सेना के बाद अब जल सेना प्रमुख की नियुक्ति पर विवाद
दिल्ली। नौ सेना प्रमुख की नियुक्ति के साथ शुरु हुआ विवाद कोर्ट पहुंच गया है। इस नियुक्ति के खिलाफ वाइस ऐडमिरल बिमल वर्मा ने सैन्य ट्राइब्यूनल का दरवाजा खटखटाया है। बिमल वर्मा की अपील का आधार वरिष्ठता को दरकिनार किया जाना है। बता दें कि ऐडमिरल सुनील लांबा 31 मई को रिटायर हो रहे है। नए ऐडमिरल के तौर पर रक्षा मंत्रालय ने वाइस ऐडमिरल करमबीर सिंह की नियुक्ति का ऐलान किया है। लिहाजा वाइस ऐडमिरल बिमल वर्मा को इस नियुक्ति पर आपत्ति है। बिमल वर्मा के मुताबिक नौसेना प्रमुख की नियुक्ति में वरिष्ठता के पहलू को दरकिनार किया गया। जानकारी के मुताबिक बिमल वर्मा की वरिष्ठता वाइस ऐडमिरल करमबीर सिंह से ज्यादा है। लिहाजा उन्होंने आर्म्ड फोर्सेस ट्राइब्यूनल में याचिका दाखिल की है।
वर्तमान में वाइस ऐडमिरल सिंह विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के तौर पर कार्यरत हैं। इससे पहले आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत को नियुक्त करने के मामले में भी एनडीए सरकार पर वरिष्ठता क्रम को तवज्जो न देने के आरोप लगे थे। नए चीफ के रूप में नियुक्त हुए ऐडमिरल करमबीर सिंह ने अपने 36 साल के करियर में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। उन्होंने नेवल मिसाइल का नेतृत्व किया। इसके साथ ही कोस्ट गार्ड शिप और गाइडेड मिसाइल विध्वंसकों की भी अगुआई की है।