‘भगवान का अवतार नहीं हैं गांधी परिवार, जैसा बोलेंगे वैसा सुनना पड़ेगा’

Share

‘चोर की पत्नी’ बयान पर बोलीं उमा भारती- ईंट का जवाब कंकड़ से दिया है

केंद्रीय मंत्री उमा भारती

दिल्ली। लोकसभा चुनाव में पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों तरफ से तीखे हमले किए जा रहे है। प्रचार में सारी सीमाएं खो चुके कुछ नेताओं ने तो भाषायी मर्यादाएं भुला दी है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री उमा भारती के बयान से नया विवाद शुरु हो गया है। मंगलवार को उमा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को चोर की पत्नी कह दिया। जिसके बाद राजनीतिक भूचाल आ गया। बुधवार को एक बार फिर उमा भारती ने इस विवाद को हवा दे दी है। उन्होंने एक के बाद एक पांच ट्वीट कर अपनी बात को तथ्यात्मक रूप से सही साबित करने की कोशिश की।

मंगलवार को पत्रकारों ने उमा भारती से पूछा था कि प्रियंका गांधी राजनीति में सक्रीय हो गई है, इसे आप किस तरह देखती है। इस सवाल का जवाब देते हुए उमा ने कहा था कि-

‘कुछ नहीं, जिसका पति चोरी के आरोप में हो उसको लोग किस नजर से देखेंगे..चोर की पत्नी को किस नजर से देखा जाता है, हिंदुस्तान उसी नजर से देखेगा उनको’

पति रॉबर्ड वाड्रा के साथ प्रियंका गांधी

बुधवार को भी उमा भारती का तीखा रुख बरकरार है। उन्होंने पांच ट्वीट किए है। जिसमें उन्होंने कहा कि-

जमानत का मतलब क्लीनचिट नहीं होता

‘श्रीमति राबर्ट वार्ड्रा पर मेरी टिप्पणी को कुछ न्यूज चैनल बिगड़े बोल कह रहे है। जबकि मेरा पूरा कथन तथ्यात्मक रूप से सही है। पर चुभने वाला जरूर है।‘

‘तथ्य ये है कि राबर्ट वाड्रा पर भ्रष्टाचार के आरोप है तथा वे जमानत पर हैं। जमानत का मतलब होता है, अपराध की अर्धस्वीकृति। जमानत का मतलब क्लीनचिट नहीं होता। ऐसे में उनकी पत्नी क्या कहलाएगी, मैंने वहीं कहा है।‘

यह भी पढ़ें:   'चौकीदार चोर है' पर राहुल के जवाब से संतुष्ट नहीं सुप्रीम कोर्ट, दोबारा जारी किया नोटिस

शुक्र मनाईए की भागीदार नहीं कहा

‘जब रावर्ट वार्ड्रा की संपत्ति में बेतहाशा इजाफा हुआ तो क्या उनकी पत्नी इससे अनजान थी। आप यहीं बड़ी बात मान लीजिए कि मैंने उनकों इस चोरी में भागीदार नहीं कहा।‘

चौकीदार को चोर कहने से होती से तकलीफ

‘यह सच हैं कि मेरी बात से तकलीफ हो रही होगी, किन्तु जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस नेताओं ने सूट-बूट वाला चोर कहा तथा इन दोनों भाई-बहनों ने चौकीदार चोर कहा तो हमे कितनी तकलीफ पहुंचती होगी ? तकलीफ और गुस्सा दोनों। दोनों से मन और आत्मा भर जाते है।‘

भगवान का अवतार नहीं है गांधी परिवार

‘इस परिवार को ये सबक सीख लेना चाहिए कि वो भगवान का अवतार नहीं हैं और हम भारत के लोग इनकी प्रजा नहीं है। वो जैसा बोलेंगे उन्हें वैसा सुनना पड़ेगा। मैंने ईंट का जवाब पत्थर से नहीं दिया, एक कंकड़ से दिया जो कि सही निशाने पर लगा। इस तरह के इलाज की दोनों भाई-बहन को सख्त जरूरत है।‘

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस प्रवक्ता किरणमयी ने कहा कि- उमा भारती संत की मर्यादा खो चुकी है। वे राजनीति में बने रहने के लिए ऐसे बयान देती रहती है। जिस तरह प्रधानमंत्री ने अपने पद की गरिमा खोई है। उसी राह पर अन्य नेता भी चल रहे है।

Don`t copy text!