Bhopal News: राजधानी में पंद्रह मिनट में दो लूट

Share

Bhopal News: इंदौर में वारदात करने वले मोपेड सवार बदमाशों से हुलिया मेल खाया, इनाम की घोषणा

Bhopal News
सीसीटीवी कैमरे में कैद संदिग्ध लुटेरे

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) कोहेफिजा इलाके से मिल रही है। यहां महज पंद्रह मिनट के भीतर लूट की दो सनसनखेज वारदात को अंजाम दिया गया। लूटपाट करने वाले बदमाशों का हुलिया इंदौर में सक्रिय लुटेरों से मेल खा रहा है। डीआईजी सिटी ने बदमाशों की जानकारी देने वाले को 20 हजार रुपए देने का ऐलान भी किया है।

दूसरी पीड़िता का इंतजार

कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार 15 जून की सुबह लगभग छह बजे एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने एक वृद्धा के गले से चैन झपट ली। लूट की पहली वारदात मधु जैन पति सुरेश जैन उम्र 70 साल के साथ हुई थी। पीड़िता गुफा मंदिर के पास जानकी नगर में रहती है। पति म्यूजिशियन थे। मधु जैन (Madhu Jain) मेयो कॉलेज में भी पढ़ाती है। वृद्धा से लुटेरों ने चेन झपट ली थी। इस लूट के बाद दूसरी घटना एक छात्रा के साथ अंजाम दी गई। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि लुटेरों ने इंदौर में भी वारदात की थी। डीआईजी सिटी इरशाद वली ने लुटेरों पर 20 हजार रुपए का इनाम भी रखा है। लुटेरों का हुलिया सीसीटीवी में भी कैद हुआ है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जेल बंदी की टीबी अस्पताल में मौत
Don`t copy text!