Bhopal Loot: बैंक में बैठकर लुटेरा कर रहा था अपने शिकार का इंतजार

Share

एमपीईबी के लाइनमैन का नकदी से भरा बैग छीनकर भागा बदमाश, संदिग्ध लुटेरे का हुलिया कैमरे में हुआ कैद

Bhopal Loot
गोविंदपुरा एसबीआई बैंक के भीतर वह संदिग्ध लुटेरा जो एक लाख रुपए लेकर भागा था

भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा इलाके में लूट की (Bhopal Loot) सनसनीखेज वारदात हुई। लुटेरा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के भीतर ही मौजूद था। वह अपने शिकार को तलाश रहा था। तभी उसकी नजर मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के लाइनमैन नजर आया। उसके पास रखे एक लाख रुपए वह उससे छुड़ाकर भाग गया।
पुलिस को इस मामले में बैंक से संदिग्ध लुटेरे का सीसीटीवी फुटेज भी हासिल हुआ है। इसके आधार पर पुलिस की टीम बदमाशों का पता लगा रही है। घटना बुधवार दोपहर दिनदहाड़े अंजाम दी गई। वारदात में दो लुटेरे शामिल थे। एक लुटेरा बाइक लेकर बैंक के बाहर पहले से ही तैयार था। पुलिस ने लूट का (Bhopal Loot) प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर, बैंक में रैकी कर रहे बदमाश को न रोकने—टोकने पर पुलिस के अफसरों ने बैंक गार्ड को फटकार भी लगाई। जबकि इससे पहले कई बार बैंक के अधिकारियों को परिसर में सावधानी रखने की टिप्स कंट्रोल रूम में बुलाकर दी भी गई है।
इस काम के लिए निकाली थी रकम
पुलिस के अनुसार घटना गोविंदुपरा एसबीआई बैंक परिसर में शाम साढ़े चार बजे हुई थी। वहां पर पुरूषोत्तम नगर सेमरा निवासी कमल सिंह मेवाड़ा पुत्र बाबूलाल(55) पहुंचे थे। कमल सिंह मेवाड़ा इंद्रपुरी बिजली कार्यालय में लाइनमैन हैं। कमल की पत्नी को पथरी की शिकायत है। डॉक्टरों ने जल्द ही उनका Operation कराने का बोला था। उसका मकान भी बन रहा है। जिसके लिए ठेकेदार को पैसा देना था। दोनों कामों के लिए पैसा निकालने वह बैंक पर पहुंचा था। कमल के साथ तीन साल की पौती भी थी। बैंक से पैसा निकालकर वह बाहर आ गए थे। लेकिन, दोबारा वे एटीएम मशीन में इंट्री कराने के लिए पहुंचे तो लुटेरा वह पॉलीथिन जिसमें रकम रखी थी वह छीनकर भाग गया।

यह भी पढ़ें:   बच्चों के विवाद में बड़ों में चले चाकू

पुराने बदमाशों की तलाश शुरू
लुटेरा रकम से भरी पॉलीथिन छीनकर भागा। वह हेलमेट लगाकर पहले से खड़े बदमाश के पास पहुंचा। अपने दूसरे साथी को आता देखकर हेलमेट पहने बदमाश ने बाइक स्टार्ट की और वह गोविंदपुरा आईटीआई की तरफ भाग गया। वारदात के वक्त गार्ड गेट की वजाए बैंक के अंदर मौजूद था। पुलिस ने इस मामले में पुराने शातिर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

Don`t copy text!