Unnatural Sex : बंदूक अड़ाकर बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, बनाया हवस का शिकार

Share

पीड़ित के एटीएम से निकाले 15 हजार रुपए

सांकेतिक फोटो

जींद। हरियाणा के जींद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बाद महिलाएं ही नहीं युवक भी खुदको असुरक्षित महसूस कर रहे है। जिले में एक युवक के साथ दो बदमाशों ने सामूहिक बलात्कार किया। युवक का अपहरण कर उससे अपनी हवस की प्यास बुझाई। बंदूक अड़ाकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। जिला पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ हथियार के बल पर एक युवक के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि सोमवार देर शाम युवक रेलवे रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास खड़ा था। तभी बाइक सवार दो युवकों ने उससे विश्वकर्मा चौक का रास्ता पूछा। वह रास्ता बता ही रहा था कि दोनों ने पिस्तौल दिखाकर उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया।

उन्होंने बताया कि दोनों युवक को दनौदा गांव के निकट नहर के साथ खेतों में बनी झोपड़ी में ले गए। वहां दोनों आरोपियों ने शराब पी और पीड़ित के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने युवक से 700/800 रुपए नकद, चांदी की अंगूठी और दो मोबाइल फोन छीन लिए। फिर दोनों उसे उकलाना नई अनाज मंडी ले गए और उसके एटीएम से 15 हजार रुपये निकलवा लिए। बाद में आरोपी उसे सुरेवाला चौक के पास छोड़ कर फरार हो गए।

शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी रोशनलाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ कुकर्म, लूटपाट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवती के साथ सरेराह हुई अभद्रता

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!