Bhopal News: दो बाइक के बीच भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत 

Share

Bhopal News: हेलमेट पहना होता तो बच सकती थी जान, आरोग्य निधि अस्पताल में तोड़ा दम

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बाइक के बीच आमने—सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित गुनगाइलाके की है। इस हादसे में बाइक सवार की जान बच सकती थी, यदि उसने बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहना होता। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

ऐसे हुई थी सड़क दुर्घटना

गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार हादसा मुड़िया खेड़ा जोड़ पर हुआ था। बाइक सवार दोनों गंभीर रुप से जख्मी लोगों को आरोग्य निधि अस्पताल (Arogya Nidhi Hospital) में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान सिर में आई चोट से दिनिया या उर्फ दीनदयाल जाटव (Diniya@Dindayal Jatav) पुत्र हरिप्रसाद जाटव उम्र 30 साल की मौत हो गई। वह गुनगा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भुनगियाई में रहता था। वह अपने घर जा रहा था। पुलिस को आरोग्य निधि अस्पताल के डॉक्टर खान ने मौत होने की सूचना 21 फरवरी की दोपहर साढ़े तीन बजे दी। गुनगा पुलिस मर्ग 08/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना में दूसरी बाइक पर सवार जख्मी हरिचरण अहिरवार (Haricharan Ahirwar) उम्र 36 साल है। वह खजूरी सड़क स्थित खजूरी राता ताल में रहता है। वह गुनगा के कुठार गांव से होते हुए दुपड़िया जा रहा था। उसके पैरों में चोट आई है। उसको भी ईटखेड़ी स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो घंटे के भीतर घर को चोरों ने कर दिया साफ
Don`t copy text!