Bhopal News: सोने-चांदी के जेवरात समेत डेढ़ लाख रूपए का माल चोरी 

Share

Bhopal News: फर्नीचर कारोबारी के सूने मकान को बनाया निशाना, ऐशबाग और बागसेवनिया में हुई वारदातें

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। शहर के अलग-अलग तीन स्थानों में चोरी की वारदातें हुई हैं। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) सिटी के ऐशबाग और बागसेवनिया इलाके में हुई है। चोरी की दो वारदातें बागसेवनिया में हुई है। वहीं ऐशबाग में फर्नीचर कारोबारी के मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। मकान से चोर गैस टंकी भी ले जा रहे थे। जिसको उठाने की आवाज होने पर चोर उसको छोड़कर भाग गए। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए बताई है।

शराब कंपनी में करता है काम

ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार बाग फरहत अफजा निवासी अब्दुल अहद खान पिता अब्दुल समद खान उम्र 35 साल ने मामला दर्ज कराया है। यह एफआईआर 372/22 धारा 457/380 रात में चोरी का प्रकरण 17 अगस्त की सुबह साढ़े नौ बजे दर्ज किया गया। अब्दुल अहद खान (Abdul Ahad Khan) फर्नीचर का कारोबारी है। उसकी मंगलवारा में फर्नीचर की दुकान है। वह घर पर ताला लगाकर ससुराल बैतूल चला गया था। मकान सूना पाकर चोर भीतर घुसे और दो सोने के हार, एक सोने की चेन, नकदी 15 हजार रूपए ले गए। पुलिस ने चोरी गए सामान की कीमत 75 हजार रूपए बताई है। इसी तरह बागसेवनिया थाना पुलिस ने 17 अगस्त को 576 और 577/22 धारा 457/380 रात में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। पहली वारदात नोबल स्कूल (Nobel School) के पास हुई है। जिसकी शिकायत प्रमोद पटवा (Pramod Patwa) ने दर्ज कराई है। उनकी दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोर सिलाई मशीन, कपड़े समेत करीब 30 हजार रूपए का माल ले गए। इसी तरह दूसरी वारदात राधाकृष्ण अपार्टमेंट सुरेंद्र पैलेस निवासी प्रदीप सिंह गूर्जर (Pradeep Singh Gurjar) के घर पर हुई है। यहां उनके साथ अनिल, नीरज और महेन्द्र भी रहते हैं। प्रदीप सिंह गूर्जर अनीता प्रायवेट लिमिटेड (Anita Pvt Ltd) शराब कंपनी में काम करता है। घर से पेंट, शर्ट, जूते, दो मोबाइल समेत करीब 55 हजार रूपए का माल ले गए हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: राखी मनाने गए परिवार के सूने मकान को निशाना बनाया
Don`t copy text!