19 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश

Share

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम हुआ चोरी

घटनास्थल

अंबाला। Ambala ATM Loot हरियाणा के अंबाला में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाश एक एटीएम ही उखाड़कर ले गए। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) के इस एटीएम में 19 लाख रुपए भरे थे। अंबाला-जगाधरी हाईवे पर साहा गांव के पास स्थित एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया। अंबाला कंटोमेंट से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एटीएम को बदमाश शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात उखाड़कर ले गए।

लूट की इस वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाया। बदमाश एक स्प्रे लेकर एटीएम में घुसे थे। पहले सीसीटीवी पर स्प्रे छिड़का गया। जिसके बाद गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा गया। इतना ही नहीं बदमाशों ने जाते-जाते एटीएम की शटर भी बंद कर दी थी।

सुबह 8 बजे जब बैंक कर्मी एटीएम को शुरु करने पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था। अंदर देखा तो मशीन गायब थी। जिसके बाद सूचना पर पुलिस और बैंक के अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि एटीएम में गार्ड नहीं था। रात के वक्त एटीएम बंद रहता था। अब पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें:   विधायक को जूता मारने वाले सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट कटा
Don`t copy text!